26/11 की बरसी पर सभी शहीदों को नमन एवं सभी मारे गए बेकसूर लोगों को भावपूर्ण श्रदांजलि

Pahado Ki Goonj

देहरादून ,26 नवम्बर 2008 को मुम्बई के अलग अलग

स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकियो ने हमला करके 166 बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतारा था,जवाबी कार्यवाही में हमारे देश के वीर जाबांजो ने अपने प्राणों की परवाह न करके दिन रात एक कर आतंकियो को मारकर मुम्बई को आतंक के उस वीभत्स घटना से मुक्ति दिलाई,ऐसे रणबांकुरों,वीरों को उनकी शहादत दिवस पर मेरा शत शत नमन, साथ ही 26/11 हमले में बेकसूर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हैं।आज 26/11 की  11वीं बरसी पर सभी शहीदों को नमन एवं सभी मारे गए बेकसूर लोगों को  पहाडोंकीगूँज परिवार की भावपूर्ण श्रदांजलि।जय हिन्द, जय भारत। भारतमाता की जय।
चन्द्रशेखर पैन्यूली।

Next Post

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कल शाम पांच बजे तक कराएं बहुमत परीक्षण

मुंबइ। महाराष्ट्र के सियासी ड्रामा पर उच्चतम न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए बुधवार शाम को पांच बजे तक सदन में बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिया है। नवनियुक्त सरकार के पास सदन में अपना बहुमत साबित करने के लिए लगभग 30 घंटे का समय है। अदालत ने प्रोटेम स्पीकर […]

You May Like