भाजपा अपने कार्यकाल के साढे़ पाँच लाख क्विंटल खाद्यान्न घोटाले की भी कराये जाँचः रघुनाथ सिंह नेगी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों को सस्ता राशन मुहैया कराने के लए पूर्ववर्ती कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने ऐडी चोटी का जोर लगाया जिससे कि गरीबों को दो वक्त की रोटी आसानी से मिल सके, लेकिन सरकार के भ्रष्ट एवं निकम्मे अधिकारियों की वजह से प्रदेश में लगभग 3 लाख 7 हजार बी0पी0एल0 कार्डधारक को मिलने वाली खाद्यान्न की मात्रा के अलावा, (अतिरिक्त/तदर्थ आबंटन गरीबों में बंटने के बजाए खाद्यान्न माफियाओं के पास पहुॅंचा गया।  आश्चर्य की बात यह है कि माह फरवरी 2011 से जुलाई 2012 तक इन 18 महीनों में भी आपूर्ति विभाग कुंभकर्णी नींद में सोये रहे तथा माफिया 5,45,776 क्विंटल खाद्यान्न डकारने में सफल हो गये। अधिकारियों को इस अतिरिक्त खाद्यान्न के कोटे के गेहूॅं/चावल को आबंटित /वितरण करते समय समाचार पत्रों, हस्ताक्षर एवं फ्लेक्स के माध्यम से जानकारी दी जानी चाहिए थी, सभी बी0पी0एल0 परिवारों को अतिरिक्त खाद्यान्न का वितरण किया जाना है तथा सभी बी0पी0एल0 परिवार अपना अतिरिक्त खाद्यान्न ले लें, लेकिन सरकार ने ऐसा न करके माफियाओं को खुली छूट दे दी, जिसका नतीजा ये हुआ कि लाखों कु0 खाद्यान्न गरीबों में बंटने के बजाए माफियाओं के पास चला गया तथा इस पूरे प्रकरण/खेल में सरकार को लगभग 81 करोड रू0 का चूना माफियाओं ने लगा दिया। इन 18 महीनों में जहॉं आपूर्ति विभाग को 35 किग्रा  प्रति राशन कार्ड के हिसाब से 1,93,456.620 टन खाद्यान्न का वितरण करना था, जिसके विपरीत आपूर्ति विभाग ने 2,48,034.274 टन खाद्यान्न का वितरण कर दिया, लेकिन प्रश्न यह है कि आखिर 54,577.600 मी0टन खाद्यान्न कहॉं चला गया, जबकि बी0पी0एल0 परिवारों को प्रत्येक माह 35 किग्रा ही खाद्यान्न मिला।

04 महीनों कांग्रेस मुखिया बहुगुणा सरकार ने भी ऑंखों पर पट्टी बॉंध रखी है। नेगी ने कहा कि खाद्यान्न घोटाले में जनपद अल्मोड़ा पहले स्थान पर है जिसमें 69,519 कु0 खाद्यान्न का घोटाला हुआ तथा दूसरे स्थान पर उद्यमसिंहनगर जिसमें 58,950 कु0, जनपद देहरादून में 56,608 कु0, टिहरी 45,320 कु0 पिथौरागढ़ 44,927 कु0, नैनीताल 44,406 कु0, पौड़ी गढ़वाल 43,335 कु0, चमोली 39,596 कु0, चम्पावत 36,641 कु0, उत्तरकाशी 32,356 कु0, हरिद्वार 26,231 कु0, बागेश्वर 25,973 कु0 तथा जनपद रूद्रप्रयाग में 21,945 कु0 खाद्यान्न का घोटाला कर तेरहवें स्थान पर रहा। इस पूरे खेल में 76,40,87,156.00 रू0 का खाद्यान्न, (बाजारू-बी0पी0एल0 कोटे का भाव घटा कर आया अन्तर मूल्य) 98,23,927 रू0 लाभाशं, 1,03,15,550.00 रू0 का भाड़ा एवं लगभग 2,72,88,825.00 रू0 के खाली बोरे के रूप में खप गये।

Next Post

बूढ़ाकेदार: भगवान शंकर ने बूढ़े ब्राहमण के रुप में दिए थे यहां पांडवों को दर्शन

बूढ़ाकेदार सबसे प्राचीन केदार है। जब सड़क सुविधा नहीं थी, तब केदारनाथ धाम पहुंचने का यही पैदल मार्ग था और केदारनाथ धाम की यात्रा से पहले बूढ़ा केदार के दर्शन जरूरी थे। बूढ़ा केदार धाम बाल गंगा व धर्म गंगा नदी के मध्य स्थित है। पुराणों में उल्लिखित है कि […]

You May Like