मोरी में अंग्रेजी शराब के साथ दो ब्यक्ति गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

मोरी में अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार ।

 

4 पेटी 24 पव्वे शराब बरामद।*

उत्तरकाशी । मोरी ।

ड्रग्स फ्री देवभूमिः2025 के अन्तर्गत अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे व मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष मोरी, मोहन सिंह कठैत* की देखरेख में मोरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुये गत रात्रि में *चैकिंग के दौरान मोरी, खरसाड़ी तिराह के पास से दिगम्बर व विनोद नामक 02 लोगों को वाहन संख्या UK 10 1890(ALTO) से 4 पेटी 24 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। वाहन को पुलिस द्वारा सीज कर थाने पर दाखिल किया गया।*

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोरी पर *60/72 आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

*विवरण अभियुक्त-*
1-दिगम्बर सिंह बिष्ट पुत्र स्व श्री चन्दन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम डांग पो० जोशियाडा, उत्तरकाशी, उम्र 40 वर्ष
2-विनोद सिंह चौहान पुत्र श्री उत्तम सिंह चौहान निवासी ग्राम झोटाड़ी थाना मोरी उत्तरकाशी, हॉल नानाई रोड, मोरी उत्तरकाशी, उम्र 41 वर्ष

*बरामद माल-* 4 पेटी 24 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब(216 पव्वे) सोलमेट व्हिस्की (कीमत करीब- 33,000 रु0/)

गिरफ्तारी बरामती करने वाली पुलिस टीम में अ०उ०नि० विशन लाल , कानि0 नितेश बिजल्वाण
,कानि0 अनिल तोमर , कानि० चालक गणेश राणा आदि शामिल थे ।

Next Post

प्रदेश में कार्यदायी संस्थाओं पर शीघ्र होगी नई नीति लागूः राधा रतूडी

देहरादून। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने चमोली जैसे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कार्यदायी संस्थाओं की उच्च स्तरीय बैठक कर निर्देश दिये कि सुरक्षा के मानकों के उच्चतम स्तर पर मानदण्डो का पालन करने हेतु सख्त हिदायत देने के साथ ही शीघ्र ही नई नीति लागू […]

You May Like