कश्मीर में बिगड़े हालातों के लिए केंद्र जिम्मेदार: राहुल गांधी

Pahado Ki Goonj
कैलिफोर्निया : अमेरिका के बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिर्फोनिया में इंडिया एट 70 विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मौजूदा भारतीय राजनीति पर कटाक्ष किया। राहुल ने देश में बढ़ रही हिंसा पर चिंता जताई और कहा कि भारत में नफरत और हिंसा की राजनीति चल रही है। उन्होंने ने कश्मीर में बिगड़े हालातों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। वहीं विदेशी जमीन पर भारत के खिलाफ बोलने पर भाजपा ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीर में शांति तो उस वक्त से गायब है, जब केंद्र और राज्य दोनों में कांग्रेस की सरकार थी।

देश में हो रही हिंसा पर राहुल गांधी ने कहा कि नफरत और हिंसा की राजनीति से देश चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे हिंसा का दर्द खूब समझते हैं, क्योंकि उन्होंने इसी वजह से अपनी दादी और पिता को खोया था।

राहुल गांधी ने कहा, ”मेरी दादी और पिता को मैंने खोया है और मुझे पता है कि हिंसा से क्या नुकसान हो सकता है। किसी भी व्यक्ति के खिलाफ हिंसा होनी गलत बात है।” उन्होंने कहा, ” जब आप अपने लोगों को खोते हो, तो आपको गहरी चोट लगती है।

राहुल ने कहा कि देश मेंं सांप्रदायिक ताकतें मजबूत हो रही हैं। उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि पार्टी उनके खिलाफ एजेंडा चला रही है।

अपने भाषण में राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि मोदी जी अच्छा बोलते हैं और लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने में माहिर हैं। लेकिन वे अपनी ही पार्टी बीजेपी के नेताओं की सुनते भी नहीं हैं।

कश्मीर मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
राहुल ने मुताबिक कश्मीर में साल 2013 में आतंकवाद काफी हाई लेवल पर था, जिसके बाद उन्होंने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के साथ इसे कम करने के लिए काम करना शुरू किया। राहुल ने मनमोहन की तारीफ की और कहा कि आपकी सबसे बड़ी सफलता कश्मीर से आतंकवाद को कम करना है।

साल 2013 में ये हालात थे कि उनके पास सुरक्षाकर्मी नहीं लोग खड़े होते थे, लेकिन आज जब सुरक्षाकर्मियों को अपने साथ खड़ा देखता हूं तो समझ आता है कि यहां हालात बद से बदतर हैं। वहीं पीडीपी और एनडीए के गठबंधन पर भी राहुल ने नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि पीडीपी ने लोगों को राजनीति में लाने के लिए काम किया था, लेकिन जब से एनडीए से गठबंधन किया है ये मुहिम खत्म हो गई है। ये साफ है कि लोग आतंकवाद की तरफ रूख कर रहे हैं। बीजेपी अपने राजीनिक एजेंडे के लिए कश्मीर को नुकसान पहुंचा रही है।

राहुल बोले- PM की वजह से सूचना का अधिकार खत्म

राहुल गांधी ने कहा कि देश में कंप्यूटर लाने पर पूर्व पीएम राजीव गांधी का विरोध किया गया था। बीजेपी के जो नेता बाद में पीएम बने थे, उन्होंने भी कंप्यूटर का विरोध किया था, लेकिन देश ने विकास किया।

सूचना के अधिकार को राहुल ने लगभग खत्म बताया है और कहा कि पीएम मोदी ने राइट टू इंफोर्मेशन को खत्म कर दिया है। जब कांग्रेस की सरकार थी लोगों को सरकार के बारे में पता होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

नोटबंदी से अर्थव्यवस्था की रफ्तार थमी
उन्होंने सबसे पहले देश की गिरती जीडीपी पर चिंता जताई और कहा कि नोटबंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ गई है। उनके मुताबिक जीडीपी करीब 2 फीसदी कर गिर गई है। भारत की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा कि दुनिया में शायद ही ऐसा कोई देश होगा, जहां लोग गरीबी को पछाड़ कर आगे बढ़े हो।

Next Post

किडनी रैकेट का खेल, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

देहरादून।  आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की किडनी निकालकर उन्हें खाड़ी देश के अमीर शेखों को बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के गिरोह का उत्तराखंड पुलिस ने सोमवार को भंडाफोड़ कर दिया। यह अवैध कारोबार उत्तरांचल डेंटल कॉलेज लालतप्पड़ डोईवाला के परिसर में स्थित गंगोत्री चैरिटेबल हास्पिटल में चल रहा था। […]

You May Like