शैमफॉर्ड दून विद्यालय का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव बढ़े ही धूम धाम से मनाया गया।

Pahado Ki Goonj
देहरादून:शैमफॉर्ड दून विद्यालय का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव बढ़े ही धूम धाम से मनाया गया। शैमफॉर्ड विद्यालय की नींव वर्ष 2013 में देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम ने रखी थी। डॉ कलाम कहते थे कि हमें सपनें जरूर देखने चाहिये। डॉ कलाम का जीवन हम सबके लिये प्रेरणा स्रोत है।
वार्षिकोत्सव 2018 का शुभारंभ  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी है। उन्हें उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न क्रियाकलापों के अवसर दें। राज्यपाल में भावी पीढ़ी से समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने का आह्वाहन किया। उन्होंने शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार प्रदान किये।
वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन भारतीय सैन्य अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एस के झा (पी वी एस एम, ए वी एस एम, वाई एस एम, एस एम) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ हुवा। कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एस के झा ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुवे विद्यालय परिवार को अपने प्रेरणा वाक्यों से अभिभूत करते हुवे कहा कि वे समाज के लिये एक आदर्श स्थापित करें व समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का पूर्णता से निर्वहन करें।
इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक छटा बिखेरी। जिसकी शुरुआत गायक वृन्द ने सेटिसफाई दिस हंगरी आर्ट की प्रस्तुति के साथ की। विद्यालय के कथक संघ की छात्राओं ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं ने प्रकृति के पांच तत्वों पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि व आकाश के महत्व पर नाटिका पंचभूतम का मंचन किया।
हिंदी नाटक ‘दानी पेड़’ व अंग्रेजी नाटक ‘द जंगल बुक’ नाटिकाओं के माध्यम से जन जन तक सन्देश प्रसारित करने का प्रयास किया गया कि प्राकृतिक सम्पदा की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर अभिभावकों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
उप प्रधानाचार्य बेला सहगल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। चेयरमैन विजय नागर ने अभिभावकों को विद्यालय की आगामी योजनाओं व लक्ष्य से अवगत कराया। उन्होंने, विद्यार्थियों को स्वास्थ्य व शिक्षा के प्रति सजग रहने का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु विद्यालय के पूर्ण परिसर के अतिरिक्त वाहनों में भी सीसीटीवी कैमरे तथा प्रत्येक वाहन में महिला बस हॉस्टेस नियुक्त की गयी हैं। ताकि, वे बच्चों का ध्यान रख सके।
विद्यालय के निदेशक शैलेन्द्र बेंजामिन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. सिंह, विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय नागर,  प्रशासनिक अधिकारी के के शर्मा, डीन अरविंद जखमोला, विद्यालय संचालिका सोनिया कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक व अतिथिगण उपस्थित रहे।
Next Post

वित्त मंत्री  प्रकाश पंत की अध्यक्षता में पाँच विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई

देहरादून:सचिवालय में वित्त मंत्री  प्रकाश पंत की अध्यक्षता में वित्त, आबकारी, महिला सशक्तिकरण, पंचायतीराज, शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। वित्त मंत्री  पंत ने आबकारी विभाग द्वारा वसूले जा रहे 02 प्रतिशत अन्य उपकर(CESS) में 01 प्रतिशत महिलाओं के कल्याणकारी योजनाओं एवं 01 प्रतिशत सड़क सुरक्षा में […]

You May Like