मतगणना ड्यूटी में लगे कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया – एस.ए .मुरूगेशन

Pahado Ki Goonj

देहरादून,  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि नागर निकाय निर्वाचन 2018 हेतु जनपद कुल 380 केन्द्र हैं जिनमें 106 केन्द्र संवेदनशील है तथा 68 केन्द्र अति संवेदनशील है। नगर निगम देहरादून में कुल 285 केन्द्र हैं जिनमें 57 संवेदनशील एवं 43 अति संवेदनशील, नगर निगम ऋषिकेश में कुल 36 केन्द्र है। जिनमें 19 संवेदनशील एवं 12 अति संवेदनशील, नगर पालिका परिषद डोईवाला कुल 25 केन्द्र है, जिनमें 15 संवेदनशील एवं 05 अति संवेदनशील, नगर पालिका परिषद मसूरी में कुल 20 केन्द्र हैं, जिनमें 10 संवेदनशील एवं 3 अति संवेदनशील है, नगर पालिका परिषद विकासनगर में कुल 9 केन्द्र हैं जिनमें 2 संवेदनशील एवं 3 अति संवेदनशील हैं, नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर 5 केन्द्र है जिनमें 3 संवेदनशील एवं 2 अति संवेदनशील है। नागर निकाय स्थानीय निर्वाचन-2018 को सम्पन्न कराये जाने हेतु एम.एम घोष आॅडिटोरियम ओएनजीसी में मतगणना ड्यूटी में लगे कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

Next Post

चमोली जिले के नन्दप्रयाग वार्ड के संजय कंडेरी कांग्रेसी का लोकप्रियता से निर्विरोध निर्वाचन हुआ

नन्दप्रयाग/चमोली। जहां पूरे उत्तराखण्ड प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं उत्तराखण्ड के चमोली जिले की नगर पंचायत सीट से एक ऐसी खबर है जो आज के चुनावी माहौल नहीं सन 1952 के चुनावों की याद ताजा करती है। चमोली जिले के नन्दप्रयाग के […]

You May Like