उत्तरकाशी – नशा उन्मूलन पहली प्राथमिकताः-एस0पी0 मणिकांत मिश्रा

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी – नशा उन्मूलन पहली प्राथमिकताः-एस0पी0 मणिकांत मिश्रा

उत्तरकाशी – मदनपैन्यूली।                                 उत्तरकाशी जनपद में नवनियुक्त एस0पी0 मणिकांत मिश्रा द्वारा आज सोमवार को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी मे प्रेस वार्ता की गयी, जिसमें उनके द्वारा नशा उन्मूलन को अपनी प्राथमिकता बताया गया, उनके द्वारा बताया गया कि पहाड़ी जनपदों में क्राइम कम है यहाँ पर क्राइम का बेस नशा है, नशे के प्रचलन पर प्रतिबन्ध हेतु जनजागरुकता बेहद जरुरी है, जनपद पुलिस इस ओर बृहद रुप से लोगों को लगातार जागरुक करेगी, साथ ही नशे के अवैध करोबारियों पर नकेल कसी जायेगी। नशा उन्मूलन के आलावा ह्यूमन ट्रेफिकिंग,साईबर क्राइम व महिला अपराध पर भी उनके द्वारा विशेष फोकस किया जाएगा एस0पी0 द्वारा बताया गया है कि साईबर क्राईम वर्तमान परिदृश्य में लगातार बढ़ता जा रहा है, साईबर अपराधी आये दिन क्राईम के नये-नये तरीके ढूंढकर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं, इस ओर उनका विशेष फोकस रहेगा, आमजन को साईबर क्राईम के सम्बन्ध में लगातार जागरुक किया जायेगा। साईबर क्राईम के साथ ह्यूमन ट्रेफिकिंग व महिला अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार कार्य किये जायेंगे।इसके अलावा उनके द्वारा यातायात की समस्याओं के सम्बन्ध मे भी वर्ता कि गयी, उनके द्वारा बताया गया कि ट्रेफिक समस्या आजकल हर जगह बढ़ रही है, परस्थिति के हिसाब से लिमिटेड़ सोर्सेज में ट्रेफिक को मैनेज किया जायेगा। प्रेस कान्फ्रेस में एसपी द्वारा बताया गया कि डीजीपी के विजन पब्लिक पुलिसिंग पर भी विशेष फोकस किया जायेगा, पुलिस जनता की सेवा के लिये है, जनशिकायतों का शतप्रतिशत निस्तारण किया जायेगा जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी कीमत पर वख्शा नहीं जायेगा, पुलिस जनता के लिए हर समय तत्पर रहेगी। पुलिस कर्मियों के वेलफेयर हेतु भी लगातार कार्य किये जायेंगे। इसके बाद नवनियुक्त एस0पी0 मणिकांत मिश्रा द्वारा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की मीटिंग ली गई, जिसमें उनके द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का परिचय लिया गया, तत्पश्चात महोदय द्वारा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिये गये, उनके द्वारा बताया गया की पुलिस विभाग एक अनुसाशित बल है, हम सभी को अनुसाशन में रहते हुये टीम भावना से कार्य करना है, अपने कर्त्वयों/दायित्वों का निर्वहन हमे पूर्ण ईमानदारी से करना है। यदि किसी थाना क्षेत्रारन्तर्गत कोई घटना घटित होती है तो वह उसकी सूचना अपने अपने विवेकानुसार सर्वसम्बन्धित को तत्काल दें, जिससे समस्या तुरन्त निस्तारित हो सके। इस दौरान उनके द्वारा ऑफिस में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी विस्तृत दिशानिर्देश दिये गये।

 

 

Next Post

कुंभ आयोजित कराना योगी से सीखें अधिकारीः स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। कुंभ के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार के अधिकारियों को योगी आदित्यनाथ से संपर्क स्थापित करना चाहिए। यह कहना है हाल ही में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बने कैलाशानंद गिरी का। उनका कहना है कि निरंजनी अखाड़े ने कुंभ का आगाज कर दिया है।आचार्य कैलाशानंद गिरी अपने दक्षिणी […]

You May Like