60 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 607 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर बरेली जिले के शीशगढ़ के रहने वाले हैं, जो लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे। यह दोनों तस्कर बरेली से स्मैक लाकर पहाड़ों में सप्लाई करते थे। पूछताछ में पता चला कि आरोपी स्मैक को अल्मोड़ा सप्लाई करने जा रहे थे।
तस्करों के पास से पुलिस ने एक स्कूटी को कब्जे में लिया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत 60 लाख से अधिक बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम साजिद और दिलशाद है, जो शीशगढ़ बरेली के रहने वाले हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम के सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्होंने 20 हजार रुपए और डीआईजी नीलेश आनंद भरणे की तरफ से 30 हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के बड़े सौदागर हैं। पुलिस को आरोपियों की काफी समय से तलाश थी। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Next Post

यूपी और हरियाणा के कांवड़ियों  के बीच चले लाठी-डंडे एक की मौत

रुड़की। डाक कांवड़ की भागम-भाग के दौरान आगे निकलने की होड़ में हरियाणा और यूपी के कांवड़ियों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों गुटों में लाठी-डंडे और हॉकी से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक कांवड़िए की मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला […]

You May Like