राज्य के लोगों को लाने की व्यवस्था करे सरकारः प्रीतम

Pahado Ki Goonj

देहरादून। राज्य के बाहर फंसे राज्य वासियों की वापसी पर सरकार को गम्भीरता से काम करने की जरूरत है। कांग्रेस द्वारा शुरू की गयी देवभूमि एप पर बड़ी संख्या में लोगों ने मदद की गुहार लगायी है।
यह बात आज कांग्रेस भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कही। उन्होने बताया कि सिर्फ चार दिनों में राज्य के साढ़े आठ हजार लोगों ने अपनी घर वापसी के लिए सम्पर्क किया है। उन्होने कहा कि लाकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे इन लोगों को कैसे वापस बुलाया जाये इसके लिए सरकार को कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए। प्रीतम सिंह ने कहा कि इन लोगों ने अपने पते और फोन नम्बर के साथ उत्तराखण्ड आने की अपील की है। सरकार को यह आंकड़ा और इसका पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराकर वह मुख्यमंत्री से इस बारे में वार्ता करेंगे कि वह उनकी घर वापसी की योजना को क्रियान्वित करें।
पत्रकार वार्ता में स्कूलों द्वारा ली जाने वाली तीन महीने की फीस माफ करने की मांग भी उन्होेने उठायी। उनका कहना है कि जब स्कूलों में पढ़ाई नही ं हो रही है तो फिर फीस क्यों ली जा रही है। साथ ही उन्होने शिक्षकों के वेतन न दिये जाने पर भी आपत्ति जताई। उनका कहना है कि जब ग्रहमंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार सभी कर्मचारियों के वेतन न काटने की बात कही गयी है तो फिर शिक्षकों को लाकडाउन के चलते स्कूल बंद रहने के दौरान का वेतन दिया जाना चाहिए।

Next Post

अमेरिका में सिर चढकर बोल रहा है बेकी जी के गीत-संगीत

गायिका, गीतकार और अभिनेत्री बेकी जी का जन्म स्पॉटलाइट के लिए हुआ था और उनका बहुमुखी करियर आइकॉनिक से कम नहीं है। इक्कीस वर्षीय स्टार की उपलब्धियों में बिलबोर्ड लैटिन एयरप्ले चार्ट्स (ष्मेयोरेसष् और ष्सिन पिजामाष्) में दो नंबर एक हिट शामिल हैं, ष्पावर रेंजर्सष् और ष्एक्सएलएलष् में भूमिकाएं, और […]

You May Like