सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ डाइट बड़कोट में प्रतिभा दिवस मेले का समापन 4

Pahado Ki Goonj

डाइट बड़कोट में  प्रतिभा दिवस मेले  सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन!                            बड़कोट :-     (मदनपैन्यूली)                                   जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में  जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रतिभा दिवस मेले का  आयोजन किया गया , इसका समापन समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ, मेले में जनपद के विभिन्न विकास खंडों से दो-दो विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा मार्गदर्शक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया मेले का उद्देश्य विद्यालय में व्यक्तिगत संचालित प्रतिभा दिवस की गतिविधियों को प्रदर्शित कर साझा करना था इस अवसर पर डाइट बड़कोट में   प्राथमिक विद्यालय स्तर के बच्चों को आमंत्रित किया गया था ताकि वह अपने मेले से लाभान्वित हो सके । समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उज्जवल सिंह असवाल ,बलवीर सिंह चौहान ,जनक सिंह राणा उपस्थित रहे । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई साथ ही विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ! प्राचार्य विनोद प्रसाद सेमल्टी ने अपने संबोधन में कहा है कि इस  कार्यक्रम  को आगामी वर्षों में और भव्य रूप दिया जाएगा ! इस अवसर पर डाइट के प्रवक्ता डॉ, शक्ति धर मिश्रा डॉ सुबोध बिष्ट ,शांति रतूड़ी ,उर्वशी पवार अरविंद चौहान, कृष्णदेव रतूड़ी मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का संचालन संदीप निगम ने किया।

Next Post

डॉ विमलेश डिमरी गुरु जी मासकॉम डिपार्टमेंट डीएवी पीजी कालेज ने जीतमणि पैन्यूली बरिष्ठ पत्रकार को कालेज से प्रकाशित समाचार पत्र भेंट किया

देहरादून ,पिछले चार दिन से मैं डी ए वी पी जी कालेज में  प्रो एवं यच ओ डी को मिलने की चाहत के प्रयास किया था संयोग से मासकॉम डिपार्टमेंट में पढ़ाने वाले  गुरु जी से अंदर आने की इजाजत लेकर उन्होंने बैठने के लिए कहा कुछ देर बाद  पढ़ाई पर […]

You May Like