श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शंकराचार्य के पुनःअभिषेक की तैयारी

Pahado Ki Goonj

श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शंकराचार्य के ज्योतिष पीठ पर पुनःअभिषेक की तैयारी होगई है।श्री भारत धर्म महामंडल के घड़े ने पुनः स्वामी स्वरूपानंद  सरस्वती को ज्योतिष पीठ पर विराजमान करने की तैयारी  प्रारम्भ करदी है  लंबी बहस खीचतान के बीच अभिषेक की तिथि एवं स्थान तय किया गया है ।29 नवम्बर को मध्यप्रदेश के शिंगनीपुर शंकराचार्य आश्रम में  पठाविषेक की सभी औपचारिकताएं पूरी की जायेंगी। सम्मान समारोह में श्री भारत धर्म मण्डल का प्रतिनिधि मंडल सामिल होगा । विभागीय सचिव शम्भू नाथ  चतूर्वेदी द्वारा बुलाई गई बैठक में आये सदस्यों में 36 सदस्यों में 20 ने श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के पक्ष में राय ब्यक्त करने का हवाला दिया पुनः पदासीन करने मे प्रस्ताव पारित कियागया।इसके बाद महा सचिव शम्भू प्रसाद उप्पाध्याय ने इसे विधि शून्य क़रार दे दिया । सचिव शम्भू नाथ ने 29 नवम्बर 2017 को ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य के पदाशिन नरसिंह पुर में  होने की जानकारी दी।

 

Next Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.पण्डित राम सुमेर शुक्ल जी के 102वें जन्म दिन पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री टी यस रावत सम्मिलित

  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की साजिश का पर्दाफाश कर भ्रष्टाचारियों को कानूनी कठघरे में खडा करने की ठोस कार्यवाही की जा रही है।  त्रिवेंद्र ने कहा कि 8 माह के कार्यकाल में सरकार ने विभिन्न महकमो में व्याप्त भ्रष्टाचार की जडों को उखाडने के लिये […]

You May Like