श्री केदारनाथ कपाटोत्सव पंचमुखी उत्सव डोली उखीमठ से प्रस्थान हुई

Pahado Ki Goonj

श्री केदारनाथ कपाटोत्सव पंचमुखी उत्सव डोली उखीमठ से प्रस्थान हुई।

•उखीमठ: श्री केदारनाथ धाम कपाटोत्सव कार्यक्रम के तहत आज 26अप्रैल पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ भगवान की डोली धाम को प्रस्थान हुई।

शांयकाल को प्रथम पड़ाव फाटा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम फाटा रहेगा। कल 27 अप्रैल को डोली गौरीकुंड पहुंचेगी, यहां रात्रि विश्राम के बाद 28 अप्रैल शायंकाल को श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी। 29 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं को दर्शनार्थ खुलेंगे।
कल शाम ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में भैरव पूजा संपन्न हुई। भगवान शिव के भजन- कीर्तन के साथ आज बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने डोली को केदारनाथ धाम के लिए विदा किया। इस अवसर पर सेना की जेकलाई रेजीमेंट की धुनों ने शमा बांधा। प्रात: से ही श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी विग्रह प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना हुई तथा श्रृंगार किया गया

श्रीबदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने भगवान केदारनाथ की डोली के धाम प्रस्थान होने पर शुभकामनाएं दी हैं।
डोली के स्वागत हेतु फार्मेसी, विद्यापीठ, गुप्तकाशी बाजार,सहित जगह – जगह स्थानीय जनता, स्कूली बच्चे प्रतीक्षारत रहे तथा भब्य स्वागत किया।
इस अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग,क्षेत्रीय विधायक मनोज रावत, मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, शिवसिंह रावत, प्रदीप बगवाड़ी, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, वचन सिंह रावत, लेखाकार आर. सी. तिवारी,डा. हर्षवर्धन बेंजवाल, वेदपाठी यशोधर मैठाणी,विश्व मोहन जमलोकी, मुख्य पुजारी राजशेखर लिंग, शिवशंकर लिंग, टी गंगाधर लिंग,बागेश लिंग, डा.हरीश गौड़, अरविंद शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, अनूप पुष्पवाण, पुष्कर सिंह रावत, विदेश शैव, प्रमोद केशिव, प्रेम सिंह रावत,देवानंद गैरोला,अनूप रावत, दीपक राणा नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवाण, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला,लक्ष्मी प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे।

Next Post

जल संस्थान के खिलाफ विभिन्न संगठन हुए लामबंद

जल संस्थान के खिलाफ विभिन्न संगठन हुए लामबंद पिथौरागढ़ में जल संस्थान के खिलाफ वाद दायर किए जाने को मंथन करते विभिन्न संगठन के लोग।        पिथौरागढ़। नगर के विभिन्न संगठनों ने अधिवक्ता संघ के बैनर तले जल संस्थान के खिलाफ दूषित पेयजल की सप्लाई को लेकर चिंता […]

You May Like