जल संस्थान के खिलाफ विभिन्न संगठन हुए लामबंद

Pahado Ki Goonj

जल संस्थान के खिलाफ विभिन्न संगठन हुए लामबंद

पिथौरागढ़ में जल संस्थान के खिलाफ वाद दायर किए जाने को मंथन करते विभिन्न संगठन के लोग

      

पिथौरागढ़। नगर के विभिन्न संगठनों ने अधिवक्ता संघ के बैनर तले जल संस्थान के खिलाफ दूषित पेयजल की सप्लाई को लेकर चिंता जताते हुए बैठक की। उन्होंने कहा कि जल संस्थान की लापरवाही के खिलाफ न्यायालय मे वाद दायर करेगें। 

 अधिवक्ता भवन में बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता संघ के महासचिव एडवोकेट अजय बोहरा ने कहा कि पिछले तीन माह पूर्व से ठूलीगाड़ पेयजल योजना से गंदगी भरा बदबूदार पानी आ रहा था, जिसकी शिकायत जलसंस्थान से की गई तत्पश्चात जॉच होने पर एम.एच. के द्वारा पेयजल योजना के समीप सीवर का पानी छोड़े जाने का मामला सामने आया। कहा कि अभी भी गंदा पेयजल सप्लाई हो रहा है। कहा कि इस मामले में दिनांक 19 अप्रैल 2018 को जल संस्थान को दूषित पेयजल से संबंधित नोटिस जारी किया गया जिसके बाद उन्होने इस बात को स्वीकार तो किया लेकिन अभी तक पर्याप्त शुद्व पेयजल के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए है। बैठक में जनमंच के संयोजक भगवान रावत ने कहा कि पेयजल योजना के सामने पहले एमएच और फिर आईटीबीपी के द्वारा सीवर छोड़ा गया लेकिन प्रदेश के पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि काबिना मंत्री को आमजनता के स्वास्थय से कोई लेना-देना नहीं है। सीमांत यूथ मोर्चा के प्रदेश सचिव राकेश वर्मा ने कहा कि जल संस्थान और सरकार के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो ंके खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेयजल को दूषित करना का मामला गंभीर है। सभासद सुबोध बिष्ट ने कहा कि सीवर का पानी पीने से आमजनता बीमारी की चपेट में आ रही है, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाऐं टाईफाईड, पीलिया और त्वचा रोग से पीड़ित हो रहे हैं आए दिन जिला अस्पताल में इस तरह के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। कहा कि जलसंस्थान के खिलाफ आंदोलन करेगें। बैठक में सर्वसम्मति से जल संस्थान के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किये जाने पर सभी ने सहमति जताई। बैठक में एड. सुभाष चंद्र सिंह, नवीन कोठारी, दिनेकश खर्कवाल, राजेंद्र बिष्ट, हरीश पुनेठा सहित कई लोग शामिल रहेl

 

Next Post

13 अप्रैल से अनिश्चित कालीन धरना, आज 11वें दिन

कालीन धरना, आज 11वें दिन (दिनांक 26 अप्रैल 2018) भी पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी हैं। आज धरने में समर्थन को रजनी मलासी, कमला बहुगुणा, सुलोचना बहुगुणा, प्रिया सिल्सवाल, जयदीप सकलानी, सुशील सैनी, सत्यवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, सुधीर बुटोला, योधराज त्यागी, रमेश रावत, उत्तम भंडारी, कुलदीप मधवाल […]

You May Like