लंबगांवसे श्रीनगर जा रही बस का रेडिएटर फटने घायलों को 108 से अस्पताल पहुँचाया

Pahado Ki Goonj

लबगांव टिहरी गढ़वाल / उत्तराखंड में उत्तरकाशी से लंबगांव होते हुए श्रीनगर जा रही एक बस का रेडिएटर फट गया। रेडिएटर का पाइप फटने से गर्म पानी बस की आगे की सीटों में बैठे यात्रियों के ऊपर जा गिरा। इस दौरान गर्म पानी से बस में सवार छह यात्री झुलए गए है। झुलसे यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर में भर्ती किया गया है। बस में कुल 30 यात्री सवार थे।

बुधवार को बस संख्या यूए 07 ए-8031 उत्तरकाशी से लंबगांव होते हुए श्रीनगर जा रही थी। लंबगांव-पीपलडाली मार्ग पर कोटगा के समीप बस के रेडिएटर का पाइप अनाचक फट गया। रेडिएटर का गर्म पानी बस के अंदर यात्रियों पर छलक
गया।
जिससे बस में सवार कीर्तिनगर मलेथा निवासी नीलम (25), उनकी बेटी स्नेहा (6), बेटा दिव्यांशु (11), आनंदी देवी (68), प्रतापनगर खेतपाली गांव निवासी हरीश (55), कटोगा गांव के रेवत सिंह (65) झुलस गए।

108 सेवा के माध्यम से झुलसे लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर में भर्ती किया गया है। डा. रानी सिंह ने बताया कि सभी लोगों की स्थिति सामान्य है। सूचना पर थानाध्यक्ष विनोद रावत और तहसीलदार शंकर लाल चौरसिया ने अस्पताल पहुंचकर झुलसे लोगों का हालचाल जाना।

Next Post

धूमधाम से मनाया गया मां रेणुका का मेला

बडकोट/(मदन पैन्यूली)बडकोट के ठकराल पट्टी के सरनौल गांव में मां रेणुका का पौराणिक एवं धार्मिक ज्येष्ठ मेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण में आराध्य देवी मां रेणुका की परंपरानुसार विधिवत पूजा अर्चना की गई। मेले के इस अवसर पर ग्रामीणों तथा दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने मां […]

You May Like