Cultivation of this black tomato will make farmers rich at low cost, know

Pahado Ki Goonj
किसानो को बना देगी कम खर्च में मालामाल इस काले टमाटर की खेती, जानिए 

Tomato Farming: किसानो को बना देगी कम खर्च में मालामाल इस काले टमाटर की खेती, जानिए विस्तार से, जैसा की आपको बता दे की भारत एक कृषि प्रधान देश है और यह की आधे से ज्यादा आबादी कृषि पर आधारित है देश में कई किसान खेती के ट्रेडिशनल तरीकों को छोड़कर नई फसलें उगाने के प्रयास कर रहे हैं. इसमें हजारों किसानों को सफलता मिली है और उनकी इनकम में काफी इजाफा हुआ है। अगर आप भी ऐसी खेती करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको एक बेहतर आईडिया दे रहे हैं. यह एक ऐसी फसल है जिसकी देश में काफी डिमांड है और इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां हम काले टमाटर की खेती के बारे में बात कर रहे हैं।

जानिए क्या है काले टमाटर की खासियत

Tomato Farming:

Tomato Farming: जानकारी के मुताबिक आपको बता दे अभी तक बहुत कम लोग ही काले टमाटर की खेती के बारे में जानते हैं हालांकि मार्केट में इसकी एंट्री हो चुकी है और कई लोग इसकी अलग पहचान के कारण लोग इसे तुरंत खरीद लेते हैं. इस टमाटर की सबसे खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है. इसके अलावा भी यह टमाटर कई बीमारियों से लड़ने में कारगर है. आइए जानते हैं इसकी खेती कैसे करें।

काले टमाटर की खेती कैसे होती है?

Tomato Farming:लाल टमाटर की तरह ही काले टमाटर की भी खेती की जाती है. भारत की जलवायु काले टमाटर की खेती के लिए भी उपयुक्त है. इसकी खेती के लिए जमीन का पीएच मान 6-7 के बीच होना जरूरी है. वहीं काले टमाटर की बुवाई करने के लिए जनवरी का महीना सबसे सही रहता है. जब आप इस समय काले टमाटर की बुआई करते हैं तो मार्च-अप्रैल तक आपको इसकी फसल मिलना शुरू हो जाती है. हालांकि, इसकी पैदावार लाल रंग के टमाटरों के मुकाबले थोड़ी देरी से शुरू होती है.

काला टमाटर कई सारी बीमारियों से लड़ने में है मददगार

Tomato Farming:दरसल, अभी तक बहुत कम लोग ही काले टमाटर की खेती के बारे में जानते हैं. हालांकि मार्केट में इसकी एंट्री हो चुकी है और कई लोग इसकी अलग पहचान के कारण लोग इसे तुरंत खरीद लेते हैं. इस टमाटर की सबसे खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है. इसके अलावा भी यह टमाटर कई बीमारियों से लड़ने में कारगर है. आइए जानते हैं इसकी खेती कैसे करें।

काले टमाटर की खेती से कितना कमा सकते मुनाफा

 

बुआई की बात करे तो काले टमाटर की बुवाई करने के लिए जनवरी का महीना सबसे सही रहता है. जब आप इस समय काले टमाटर की बुआई करते हैं तो मार्च-अप्रैल तक आपको इसकी फसल मिलना शुरू हो जाती है. वहीं अगर इसमें लगने वाले खर्च की बात करें तो इसमें लाल टमाटर की खेती जितना ही खर्च आता है. काले टमाटर की खेती में सिर्फ बीज का पैसा अधिक लगता है. काले टमाटर की खेती में पूरा खर्चा निकालकर प्रति हेक्टेयर 4-5 लाख का मुनाफा हो सकता है. काले टमाटर की पैकिंग और ब्रांडिंग के जरिए मुनाफा और बढ़ जाएगा. ज्यादा मुनाफ़ा कमाने के लिए आप इसे बड़े शहरों में बिक्री के लिए भेज सकते हैं।

Next Post

Police seized 41 accounts in Pushpapajali case and arrested Ashwani Mittal from Haridwar.

 देहरादून। पुष्पांजलि रियलम्स (बिल्डर्स) के मामले में पुलिस ने ग्रुप और उसके सहयोगियों के 41 खातों को फ्रीज कर दिया। इन खातों में 205 करोड़ रुपये का लेनदेन मिला है। इस पैसे को कई जगह निवेश कर बैंक खातों को खाली कर दिया गया है। पुलिस को मित्तल दंपती के […]

You May Like