30 दिसंबर को हल्द्वानी में पीएम मोदी की जनसभा, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 दिसंबर को उत्तराखंड के हल्द्वानी का दौरा तय हो चुका है। नैनीताल के हल्द्वानी में पीएम मोदी 30 दिसंबर को एक विशाल जनसभा करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने जगह भी तय कर ली है। हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को दोपहर 1 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी हैं।
बुधवार को नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल सहित एसएसपी पंकज भट्ट और भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने मौका मुआयना कर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। डीएम गर्ब्याल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को दोपहर 1 बजे एमबी इंटर कॉलेज परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही हजारों करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली 24 दिसंबर को प्रस्तावित थी। रैली के लिए नैनीताल प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का स्थान चिन्हित किया था। लेकिन रैली स्थगित होने के बाद प्रशासन ने जगह परिवर्तन किया है। अब रैली 30 दिसंबर को एमबी इंटर कॉलेज परिसर में होगी। साथ ही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अभी से रोड मैप बनाना शुरू कर दिया है। नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि क्राउड मैनेजमेंट और सुरक्षा के दृष्टिगत एमबी इंटर कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस प्रशासन रोडमैप तैयार करेगा, जबकि प्रशासन रैली संबंधित तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में बड़ी संख्या में उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले से लोग पहुंचेंगे। करीब एक लाख लोगों के रैली में शामिल होने की संभावना है। इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता पिछले काफी दिनों से तैयारी में जुटे हुए हैं और कार्यक्रम फाइनल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।

Next Post

सुबह सुबह दून अस्पताल में सीएम के औचक निरीक्षण से हंडकंप

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह-सुबह दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएम धामी ने दून अस्पताल में चल रहे निर्माण का निरीक्षण किया। इसके अलावा दून अस्पताल पहुंचे कई मरीजों से बातचीत भी की। सीएम धामी ने बीते रोज क्रिकेट मैच खेला था। उस मैच में सीएम […]

You May Like