सतपुली में अवैध शराब का जखीरा बरामद,अवैघ शराब की 420 पेटियां बरामद

Pahado Ki Goonj

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सरगर्मियां बढ़ते ही शराब तस्करी की आशंका भी बढ़ गई है। चुनावों में शराब का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है, इसलिए पुलिस-प्रशासन भी इसे लेकर सतर्क है। पौड़ी के सतपुली इलाके में पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। कोटद्वार से 55 किलोमीटर दूर पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक ट्रक से एक-दो नहीं 420 पेटी अवैध शराब बरामद की। पुलिस के अनुसार शराब की पेटियां आलू की बोरियों के नीचे छुपाकर सप्लाई की जा रही थीं। अवैध शराब से लदा ट्रक गुमखाल से सतपुली की ओर जा रहा था। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर ट्रक को सीज कर दिया है जबकि ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पौड़ी के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव में शराब का इस्तेमाल हो सकता है,इसलिए पुलिस आजकल विशेष सतर्कता बरत रही है.देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने इस ट्रक को रोका तो देखा कि आलुओं के नीचे शराब की पेटियां रखी हुई थीं। एसएसपी ने बताया कि अवैध शराब को लेकर लगातार चेकिंग की जा रही है और इसके लिए आबकारी और राजस्व विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है।

Next Post

ऑल वेदर रोड निर्माणः.. सीधे टिहरी झील में मलबा डंप कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी

टिहरी। चार धाम ऑल वेदर रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके पूरा होने के बाद उत्तराखंड में आवाजाही बहुत आसान और तेज रफ्तार होने वाली है। लेकिन लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी से किए जा रहे निर्माण की वजह से ऑल वेदर रोड उत्तराखंड के पर्यावरण की दुश्मन […]

You May Like