फर्जी लाभार्थियों को वापस करनी होगी ली गई सुविधा हेडिंग

Pahado Ki Goonj

भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने दिया भूल सुधार का एक और मौका सब हेडिंग
जांच में खुल रही है बोर्ड की परतें
तीन साल में प्रदेश में होग 444000 श्रमिक
देहरादून। भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से फर्जी तौर पर योजना का लाभ लेने वाले लोगों को बैक फुट पर जाना ही होगा। यानी फर्जी लाभार्थियों को साइकिल छोड़कर पैदल ही चलना होगा। हालांकि बोर्ड ने फर्जी लाभार्थियों को एक और मौका भूल सुधारने का दे दिया है।
उत्तराखंड में श्रमिकों के नाम पर बड़ी गड़बड़ियां सामने आने के बाद शुरू हुई जांचों में कई नए तथ्य निकलकर सामने आए हैं। उधर कर्मकार कल्याण बोर्ड ने फर्जी लाभार्थियों को एक नया मौका दिया है। इसके तहत फर्जी तौर पर लाभ लेने वाले लोगों को बोर्ड से मिली साइकिल और दूसरी किट को वापस करना होगा। यदि बोर्ड से मिलने वाले लाभ को फर्जी लाभार्थी वापस कर देते हैं तो उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।जबकि ऐसा नहीं करने वालों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा। श्रमिकों की संख्या को लेकर उठे सवालों के बीच उत्तराखंड में फिलहाल 4,44,000 श्रमिक संख्या बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि यह संख्या 3 साल पहले तक मात्र 80,000 से 90,000 के बीच में थी। लेकिन पिछले तीन सालों में यह संख्या 4,44,000 तक पहुंच गई। पिछले 3 सालों में ही इतनी बड़ी संख्या में श्रमिक कैसे हो गए इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं और यह भी जांच का विषय बना हुआ है।

Next Post

देवोत्थानी एकादशी व उत्तराखंड के पारंपरिक उत्सव (ईगास सम्पन, सांस्कृतिक संध्या” में मीना राणा ने बिखेरी अपनी संस्कृति

देहरादून, बृहस्पतिवार को देवोत्थानी एकादशी व उत्तराखंड के पारंपरिक उत्सव (ईगास”बग्वाल) सांस्कृतिक संध्या” (भैलो ईगास) का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम के मुख्यातिथि मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. के. यस. पंवार ,ओद्योगिक विकास ,विशिष्ट अतिथि राजपुर के विधायक खजान दास, विशिष्ट अतिथि रायपुर के विधायक उमेश शर्मा (काऊ) स्वागत संस्था के अध्यक्ष […]

You May Like