देवोत्थानी एकादशी व उत्तराखंड के पारंपरिक उत्सव (ईगास सम्पन, सांस्कृतिक संध्या” में मीना राणा ने बिखेरी अपनी संस्कृति

Pahado Ki Goonj

देहरादून, बृहस्पतिवार को देवोत्थानी एकादशी व उत्तराखंड के पारंपरिक उत्सव (ईगास”बग्वाल) सांस्कृतिक संध्या” (भैलो ईगास) का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम के मुख्यातिथि मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. के. यस. पंवार ,ओद्योगिक विकास ,विशिष्ट अतिथि राजपुर के विधायक खजान दास, विशिष्ट अतिथि रायपुर के विधायक उमेश शर्मा (काऊ) स्वागत संस्था के अध्यक्ष लक्षण सिंह रावत ,लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल,बीरेंद्र रावत एंव समिति सदस्यों ने किया ।

कार्यक्रम के प्रारंभ होने पर माँ सरस्वती का दीप  मुख्यातिथि ने प्रज्वलित किया। समिति ने मुख्यातिथि विशिष्ट अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

मुख्यातिथि डॉ के यस पंवार ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम संमस्त उत्तराखंड में किये जाने चाहिए ।

https://youtu.be/neF_LVt4Rsg देखें
मुख्यातिथि डॉ के यस राणा से सम्पादक जीतमणि पैन्यूली संजय थपलियाल की विशेष वार्ता

कलाकारों विशिष्ट अतिथि खजाना दास ने कहा कि इस परंपरा को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी भारतीयों को अपने अपने गावँ में दिवाली त्यौहार मनाने के लिए राज्य सभा सांसद अनिल बलोनी ने दीपावली गावँ में माना कर प्रदेश एवं देश वासियों में अपनी गावँ, संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया। मुख्यातिथि पवांर ने समिति के सदस्यों कलाकारों का स्मृति चिन्ह देकर आंदोलन कारी दर्शन भारती ,

https://youtu.be/pD00AuZMiBM
मीना राणा संजय किमोला द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम में बिखेरी छटा

लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल विश्व विख्यात फुटबॉलर वीरेन्द्र सिंह रॉवत दर्शन लाल आर्य, भावना पांडेय रघुवीर सिंह बिष्ट,मन्दन रॉवत पार्षद उनियाल पुष्कर नेगी राजेश बिष्ट नरेंद्र रतूड़ी पी सी थपलियाल मच का संचालन मसूरी के प्रसिद्ध एंकर गोदियाल जी सम्मान किया।
इस अवसर पर उत्तराखंडी परम्परा से जुड़े अनेक सांस्कीर्तिक कार्यक्रम भैलो, नृत्य जागर,मीना राणा संजय किमोला आदि कलाकारों ने संस्कृति की छटा बिखेरी । लगभग विलुप्त हो चुकी भैलो बग्वाल प्रमुख रहेगी। इसके अतिरिक्त ढोल ढमाऊँ मशक रण सिंघा के साथ ठेट गड़वाली मनाण व चोंफेला झुमेलो कई अन्य पहाड़ी नृत्यों का भी लुत्फ उठाया गया है। जो कि उत्तराखंड की विरासत व सांस्कृतिक धरोहर को संजोने, संवारने व पुनर्जीवित करने में मील का पत्थर साबित होरही है। इस अबसर पर सरकार की गाइड लाइन का पालन किया गया है।

Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यक्रम रद्द

देहरादून। शुक्रवार शाम को हेलीकाप्टर से लैंसडौन लाया गया। शहीद के पार्थिव शरीर को लैंसडौन के गढ़वाल राइफल्स मुख्यालय के शहीद भवानी दत्त जोशी परेड ग्राउंड में राजकीय और सैन्य सम्मान के लाया गया, जहां मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि बतौर लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर […]

You May Like