मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यक्रम रद्द

Pahado Ki Goonj

देहरादून। शुक्रवार शाम को हेलीकाप्टर से लैंसडौन लाया गया। शहीद के पार्थिव शरीर को लैंसडौन के गढ़वाल राइफल्स मुख्यालय के शहीद भवानी दत्त जोशी परेड ग्राउंड में राजकीय और सैन्य सम्मान के लाया गया, जहां मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि बतौर लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शहीद भवानी दत्त जोशी ने परेड ग्राउंड में शहीद सूबेदार के पार्थिव शरीर पर गढ़वाल राइफल्स के कमांडेंट ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने गढ़वाल राइफल्स की तरफ से पुष्पचक्र अर्पित किए।
शहीद का पार्थिव शरीर राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ शुक्रवार रात को सैन्य चिकित्सालय में रखा गया है। विधायक दिलीप रावत ने बताया कि शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का लैंसडौन आने का कार्यक्रम था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है।

Next Post

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एम्स से डिस्चार्ज

होम आइसोलेशन में रहेंगी ऋषिकेश। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें अभी एक हफ्ता होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। कोरोना संक्रमित होने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इलाज के लिये 23 नवंबर […]

You May Like