राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एम्स से डिस्चार्ज

Pahado Ki Goonj

होम आइसोलेशन में रहेंगी
ऋषिकेश। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें अभी एक हफ्ता होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है।
कोरोना संक्रमित होने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इलाज के लिये 23 नवंबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। पिछले 6 दिनों से एम्स की 5 सदस्यीय विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की नियमित तौर से मॉनिटरिंग कर रही थी। पूर्ण स्वस्थ होने पर शनिवार सुबह उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।जानकारी देते हुए एम्स, अस्पताल प्रशासन के डीन प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि अब वह पूर्ण तौर से एसिम्टोमेटिक हैं, और इस अवधि के दौरान उनमें कोविड का कोई नया लक्षण विकसित नहीं हुआ। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप कोई नया लक्षण विकसित न होने की दशा में कोविड संक्रमित व्यक्ति को 10 दिनों बाद डिस्चार्ज किया जा सकता है।
प्रोफेसर मिश्रा ने कहा कि उन्हें अभी एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। एम्स की ओर से आवश्यक सलाह और दवा उन्हें लिखित तौर पर दे दी गयी हैं। ताकि उनके फेमिली डॉक्टर परामर्श के अनुरूप राज्यपाल के स्वास्थ्य की देखभाल कर सकें।

Next Post

पुलिस लाइन में भव्य परेड के साथ होगी डीजीपी रतूड़ी की विदाई, तैयारियां शुरू

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में उनके विदाई कार्यक्रम को लेकर मुख्यालय से लेकर पुलिस लाइन तक भव्य परेड की तैयारियां हो रही हैं। पुलिस लाइन में इस विदाई परेड के लिए भव्य तैयारियां अपने अंतिम चरण पर हैं। […]

You May Like