पौराणिक मन्दिर पुजारगाव बांगर में वासुदेव मन्दिर समिति की एक अहम बैठक सम्पन्न हुई

Pahado Ki Goonj

रुद्प्रयाग पहाडोंकीगूँज,भगवान वासुदेव के पौराणिक मन्दिर पुजारगाव बांगर में वासुदेव मन्दिर समिति की एक अहम बैठक सम्पन्न हुई ‌। बैठक में मुख्य रूप से आगामी दशमी एवं एकादशी के पावन अवसर पर 13 व 14 नवंबर को प्राचीन परंपरा के अनुसार होने वाले ” श्री वासुदेव धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन मेला ” के भब्य आयोजन की तैयारियों हेतु चर्चा वार्ता की गयी । मन्दिर में पौराणिक परंपरा के अनुसार दिब्य भतूज दर्शन के साथ ही मेले में दशमी एवं देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर भब्य धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा जिसमें उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी जी के साथी कलाकारों के साथ ही क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी जायेंगी साथ ही क्षेत्रीय सम्भ्रान्त जनता के अथक प्रयास एवं अपार सहयोग से निर्मित और विधायक जी के अतुलनीय योगदान से एक बहुत बड़े यात्री विश्राम भवन तथा विधायक निधि से निर्मित एक बड़े भब्य मंच का लोकार्पण यशस्वी विधायक  भरत सिंह चौधरी जी द्धारा किया जायेगा । वासुदेव मन्दिर में भब्य मेले का आयोजन क्षेत्रीय सम्भान्त जनता-जनार्दन एवं क्षेत्रीय सम्मानित जनप्रतिनिधियों, वासुदेव मन्दिर समिति के सम्मानित पदाधिकारियों और क्षेत्रीय सम्मानित महानुभावों के अथक प्रयासों और सहयोग से सम्पन्न होगा ।

Next Post

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा पहुंचकर छठ पूजा कार्यक्रमो में शामिल हुए

ऊधमसिंह नगर ,मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा पहुंचकर नौसर पुलिया छठ पूजा स्थल, खुदागंज, बरी अंजनिया, अमाऊ ओम्कारेश्वर मन्दिर प्रांगण में आयोजित छठ पूजा व संजय पार्क छठ पूजा स्थल कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने […]

You May Like