राड़ी घाटी में बर्फ बारी फसे छात्रों का एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू ,एक छात्र की मौत।

Pahado Ki Goonj

राड़ी घाटी में  बर्फ बारी फसे छात्रों  एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू ,एक छात्र की मौत।।

बड़कोट ।।।                                                    उत्तराकाशी की राड़ीघाटी में बर्फ में फंसे आईटीआई के सात छात्रों में से एक छात्र की बर्फ में ठंड के कारण दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि छह छात्रों को एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर रात तीन बजे तक सकुशल बड़कोट पहुंचाया। मृतक छात्र के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे आईटीआई बड़कोट के सात छात्र अवकाश लेकर गए अपने घर उत्तरकाशी की ओर जा रहे थे। बर्फबारी के कारण राड़ीघाटी में रोडबंद होने के कारण सभी छात्र पैदल ही बड़कोट से बर्फ में उत्तरकाशी के लिए चल दिए। लेकिन, रास्ते में छात्र अनुज सेमवाल की ठंड के कारण तबीयत बिगड़ने से छात्रों ने राड़ीघाटी क्षेत्र को पार नहीं कर पाए और राड़ी टॉप से करीब एक किलोमीटर पहले रास्ते में फंस गए। बर्फ में फंसे छात्रों ने पुलिस से फोन कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही देर शाम पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके के लिए रेस्क्यू करने रवाना हुई जो रात करीब 12 बजे छात्रों के पास पहुंचे तथा उन्हें रेस्क्यू कर रात दो बजे तक बड़कोट लाया गया। लेकिन, ठंड के कारण अनुज सेमवाल (18) पुत्र उमाशंकर निवासी धौंतरी हाल निवासी ज्ञानसू उत्तरकाशी की तबीयत ज्यादा ही खराब हो गयी थी, जिसने बड़कोट लाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक छात्र बड़कोट आईटीआई से मोटर मैकेनिकल ने आईटीआई कर रहा था। जबकि  अन्य छात्र प्रह्लाद राणा (17) पुत्र आतोल सिंह राणा निवासी कवाटा चिन्यालीसौड़, सूरज (18) पुत्र घौंकर सिंह निवासी इंद्रा टिपरी, विशाल भाटिया (19) पुत्र बालम सिंह भाटिया निवासी सरोट टिहरी गढ़वाल, शुभम बिष्ट (21) पुत्र अरविंद बिष्टनिवासी सींगोठ नाकुरी, दीपक (18) पुत्र मुरारी लाल निवासी जमनी टिहरी गढ़वाल, राजन (19) पुत्र मनोज निवासी कंडीसौड़ गढ़वाल सहित छह छात्रों को सकुशल बड़कोट लाया गया। बड़कोट थाना प्रभारी निरीक्षक डीएस कोहली ने बताया है कि बर्फ में फंसे छह छात्रों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। लेकिन, एक छात्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई। मृतक छात्र के शव को  सीएससी बड़कोट में रखा गया है तथा मृतक के परिजनों के आने के बाद छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया  जाएगा ।

Next Post

प्रदशर्न में तोड़ फोड़ करने वाले से वसूली के साथ साथ जेल का भी खर्चा भर ने का कानून पास किया जाय

देहरादून,संसद कानून पास करें कि भारत मे प्रदर्शन के दौरान नुकसान की भरपाई कर प्रदर्शन करियों पर सीदा मुकदमा किया जाय। वीडियो में अपराधी के कारनामे दिखाई देने पर उससे वसूली के साथ साथ 10 साल की सजा हो। जेल का खर्चा भी मुज रिम से भराया जाय। तो भारत […]

You May Like