देहरादून में रंवाई की शानदार चाैकट स्थापित की जायेगी

Pahado Ki Goonj

देहरादून (गढ़ी कैंट) में बन रहे उत्तराखंड सांस्कृतिक परिसर का निर्माण हाे रहा है, जिसमें पहुंचकर देश विदेश के लाेग एक ही स्थान पर हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हाे सकेंगे.
हमारे अनुरोध पर संस्कृति विभाग उत्तराखंड ने परिसर में रवांई जाैनपुर व जाैनसार बावर की शानदार भवन शैली वाले लकड़ी से बना एक चाैकट भी यहां स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है…इसके लिये क्षेत्र से संस्कृति विभाग एक मकान खरीदकर यहां उसे हू ब हू परिसर में स्थापित करेगा…
इसके लिये मकान के वही प्राचीन पत्थर, लकड़ी व पठाली प्रयाेग में लाई जायेगी..
इसकाे शिफ्ट करने में स्थानीय भवन शैली के जानकार कारीगराें का सहयाेग लिया जायेगा, इस कार्य में पहाड़ी भवन शैली के चितेरे आर्किटैक्ट कृष्ण कुड़ियाल की विशेषज्ञ मदद ली जा रही है जिन्हाेंने यमुना व टाैंस घाटी में प्राचीन शैली के मंदिराें के निर्माण में सहयाेग किया है…

Next Post

वित्त मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में शासन के सचिवों के साथ त्रिस्तरीय बैठक हुई

देहरादून:मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर आज उत्तराखण्ड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारियों के साथ वित्त मंत्री  प्रकाश पंत की अध्यक्षता में शासन के सचिवों के साथ त्रिस्तरीय बैठक हुई। बैठक में समितियों के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर वार्ता हुई। बैठक में उत्तराखण्ड शासन के अपर मुख्य […]

You May Like