पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को उत्तरकाशी से बड़ा लगाव रहा है- गोपाल सिंह रावत विधायक

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी,भाजपा प्रवक्ता उत्तरकाशी विजयपाल मखलोगा  ने प्रेस  विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व

प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई  की जन्म जयंती के सुअवसर पर जनपद उत्तरकाशी के सभी विकास खंडों में किसान सम्मेलन कर सुशासन दिवस मनाया गया। केे कार्यक्रम  विकासखण्ड भटवाड़ी के सभागार में विधायक गंगोत्री  गोपाल रावत  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ,कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खंड प्रमुख श्रीमती विनीता रावत जी द्वारा की गई।

अटल जी का स्मरण करते हुए विधायक  ने कहा कि उत्तरकाशी तथा उत्तराखंड से अटल जी का विशेष लगाव रहा है इसी करण उन्होंने यहां अनेक यात्राएं की।उन्ही के अथक प्रयासों से हमे उत्तराखंड राज्य मिला जो अब धीरे धीरे प्रगति करते हुए अब २०वर्ष का हो चुका है,वरुणावत की त्रासदी से शहर को पुनर्जीवित करने के लिए अटल जी के प्रधानमंत्री रहते २५० करोड़ का विशेष पैकेज दिया गया।२५ दिसंबर १९२४को जन्मे अटल जी का सुशासन के प्रति विशेष लगाव रहा,मात्र एक मत से उन्होंने अपनी सरकार से त्यागपत्र देकर सुचिता का परिचय दिया,जनता के बीच जाकर पुनः बहुमत से सरकार बनाई।उन्ही के पद चिन्हों पर चल कर आज  नरेंद्र मोदी जी किसानों की आय को दुगनी करने हेतु अनेक सुधार कर रहे है।आज ही प्रधान मंत्री जी द्वारा ९करोड़ ४०लाख से अधिक किसानों के खातों में १८हजार करोड़ से अधिक की राशि एक क्लिक दबाकर ट्रासफर किए गए।इस अवसर पर वीडियो क्लिप भी दिखाई गई तथा अनेक किसानों के साथ प्रधानमंत्री जी का सीधा संवाद कर उनके अनुभव साझा किए गए और कृषि सुधार बिल का समर्थन हासिल किया।किसान सम्मान निधि में अब तक किसानों के खातों में १करोड़ १० हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके है।अन्य विकास खण्डों में भाजपा के अनेक पदाधिकारी भी किसानों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।डूंडा विकास खंड में भाजपा ज़िला अध्यक्ष  रमेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,यमुनोत्री विधायक  केदार रावत जी भी यमुनोत्री विधान सभा के कार्यक्रम में किसानों के साथ उपस्थिति रहे।भटवाड़ी में कार्यक्रम ज़िला अधिकारी  मयूर दीक्षित ,उप जिलाधिकारी  देवेन्द्र नेगी,नोडल अधिकारी  खत्री ,ज़िला महामंत्री  हरीश डंगवाल,ज़िला मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा, उपाध्यक्ष नागेन्द्र चौहान,श्रीमती संतोषी ठाकुर,श्रीमती पुलमा देवी, बलशेखर नौटियाल,भटवाड़ी मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र रावत,भागीरथी मंडल अध्यक्ष  अजीतपाल पंवार,नगर मंडल अध्यक्ष सूरत गुसाईं, अरविन्द नेगी,मंडल महामंत्री ,अवतार नेगी, मनुजेंदर रावत, जगनमोहन रावत पूर्व महामंत्री,सभासद गोविंद गुसाईं,शोभन राणा,किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मदन भंडारी,अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष  गजेन्द्र लाल,जनजाति मोर्चा के  दलबीर नेगी, भगवान सिंह, गणेश पंवार, जगेंद्र थनवान, प्रथम राणा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता तथा किसान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन प्रमुख विनीता रावत  द्वारा सभी का धन्यवाद कर किया गया। वही नगर पालिका बड़कोट उत्तरकाशी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा राणा एवम भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि दी गई ,इस अवसर पर चंद्रपाल सिंह रावत ,राजेश उनियाल,प्रमोद राय ,हरिप्रसाद सेमवाल मंडल अध्यक्ष श्रीमती फुलमा देवी राजेश नेगी , सोनू मीर, विपिन चौहान ,सुनील मनवाल आदि लोग उपस्थित थे।

के अस्पताल,पुलिस, मा विधायक ,मा सांसद,मा  cm , मा मंत्रीअन्य संबंधित अधिकारियों केफोन नम्बर की जनकारी कलेंडर में होगी

इनको हमने 6000 रुपये में 100 कलेन्डर विज्ञापन दाता

देने के लिए कहा है
अब  लाकडॉन के बाद अखबार सही समय पर भेजेने की व्यबस्था

कर दी है।  इच्छुक  महान भाव  वट्सप न0 7983825336 पर

संपर्क किजयेगा।

Next Post

देव भूमि का बैरासकुण्ड: जहां रावण ने मुण्डों की आहूति देकर ब्रह्मा जी को रिझाया था

उत्तराखण्ड के जिस स्थान पर रावण ने मुण्डों की आहूति देकर पितामह ब्रह्मा को रिझाया था, उस स्थान का नाम है- बैरासकुण्ड. यह स्थान जनपद चमोली के परगना दशोली के अन्तर्गत नन्दप्रयाग से 10 किलोमीटर की चढ़ाई पर है. बैरासकुण्ड शब्द का उल्लेख पुराणों में कहीं भी नहीं हुआ है. […]

You May Like