ढाल वाला 10 वीं की छात्रा वर्णिका पैन्यूली ने 87.8 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की यह हमारे लिखवार गॉव टिहरी गढ़वाल की है

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश: ICSE परीक्षा परिणामो में ऋषिकेश स्थित ओमकारानन्द स्कूल की 10 वीं की छात्रा वर्णिका पैन्यूली ने 87.8 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की,वर्णिका पैन्यूली हमारे लिखवार गॉव टिहरी गढ़वाल  की है जो वर्तमान में ढालवाला में निवास रत है,वर्णिका की सफलता पर उनके माता पिता बेहद खुश है और उसकी सफलता का श्रेय उसकी कड़ी मेहनत को दे रहे हैं, वर्णिका के पिताजी  विनोद पैन्यूली  ने बताया कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नही,हमारी बेटी ने भी परीक्षा में शानदार अंक लाकर हमे गौरवान्वित किया है जिसका हमे गर्व है,वर्णिका के दादाजी  सुरतानन्द पैन्यूली रिटायर्ड प्रधानाध्यापक है,जबकि इसके बड़े दादाजी  अनुसुइया प्रसाद पैन्यूली  कानूनगो रिटायर्ड है,वर्णिका के पापा  विनोद पैन्यूली जॉलीग्रांट अस्पताल में सेवारत है,वर्णिका के 3 चाचा है, उनके एक चाचा  सचितानन्द पैन्यूली बीजेपी के युवा तेज तर्रार नेता है और साथ ही ऋषिकेश स्थित UIPS के सीईओ भी है।मैं वर्णिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना  पत्र परिवार करता है।लड़की के साथ ही समस्त परिजनों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं

  
चन्द्रशेखर पैन्यूली।

Next Post

11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर विधि विधान से खुले

11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर विधि विधान,पूजा अर्चना और भोले के जयकारों के साथ खुल चुके हैं, अब 6 महीने बाबा केदार के दर्शन श्रदालु केदार धाम के मंदिर में करेंगे।केदारनाथ के कपाट खुलने पर करोड़ो श्रदालुओं और देश विदेश के […]

You May Like