11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर विधि विधान से खुले

Pahado Ki Goonj

11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर विधि विधान,पूजा अर्चना और भोले के जयकारों के साथ खुल चुके हैं, अब 6 महीने बाबा केदार के दर्शन श्रदालु केदार धाम के मंदिर में करेंगे।केदारनाथ के कपाट खुलने पर करोड़ो श्रदालुओं और देश विदेश के बाबा केदार के सभी भक्तों को हार्दिक बधाई,साथ ही स्थानीय व्यापारी भाई बहनों,2013 की आपदा के बाद कठिन परिस्थितियों में केदार धाम को नए रूप देने में जुटी NIM की समस्त टीम,रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन समेत तीर्थ पुरोहितों,हक हकुकधारियों,होटल,आश्रम,और घोड़े,खच्छर,डंडी,कंडी संचालको,बस टैक्सी संचालको ,प्रत्यक्ष ,अप्रत्यक्ष रूप से यात्रा से रोजगार पाने वाले सभी भाई बहनों,समेत केदार घाटी के सभी सम्मानित्त नागरिकों को केदारनाथ जी के मंदिर के कपाट खुलने की हार्दिक शुभकामनाएं।बाबा केदार से प्रार्थना करता हूँ कि हे मेरे प्रभु,हे महाकाल,आप 2013 जैसा रूप कभी न दिखाना,आप सभी दुःख विपताओं को दूर करना,आप हमारे रक्षक है,सदैव हमे सन्मार्ग की तरफ ले जाना और सदैव अपने सभी भक्तों पर दया दृष्टि बनाये रखना।बाबा केदार को कोटि कोटि प्रणाम करते हुए पुनः सभी श्रदालुओं को पत्र पोर्टल परिवार की तरफ से विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ जी के कपाट खुलने की हार्दिक बधाई,ईश्वर सभी की यात्रा सफल करें।
जय बाबा केदार, ॐ नमः शिवाय।
चन्द्रशेखर पैन्यूली।

Next Post

विश्व प्रसिद्ध चार धाम में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की हार्दिक बधाई एवं अनेकानेक शुभकामनाएं -पूर्व संरक्षक पैन्यूली

गोपेश्वर/देहरादून:उत्तराखण्ड के चमोली जिले स्थित विश्व प्रसिद्ध,चार धामों में प्रमुख भूबैकुंठ भगवान बद्री विशाल के कपाट नर पूजा हेतु भगवान बद्री नारायण के कपाट आज सुबह सवा चार बजे विधि विधान, वैदिक मंत्रोचारण और पूजा अर्चना के बीच शुभ मुहूर्त में खोले गए,कपाट खुलते वक्त हजारों श्रदालुओं के बोल बद्री […]

You May Like