बारिश को लेकर उत्तराखंड में रेड अलर्ट, दून सहित इन जिलों में 18 अक्तूबर को स्कूल रहेंगे बंद

Pahado Ki Goonj

देहरादून। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल आदि जिलों में डीएम ने पहली से 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी अधिकारियों को इस अवधि में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं। फोन को 24 घंटे ऑन रखने की सख्त हिदायत भी दी गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक राकेश जुगरान ने सभी डीएम को इस बाबत विस्तृत गाइड लाइन जारी की है।
मोटर मार्ग बाधित होने पर एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एडीबी, डब्लूबी, सीपीडब्लूडी को तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है। इस दौरान सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी से डटे रहेंगे। बारिश की वजह से लोगों के किसी स्थान पर फंसने पर उन लोगों के खाद्य सामग्री और दवाओं का इंतजाम तत्काल करना होगा।18 अक्टूबररू सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 3500 मीटर और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। हरिद्वार-यूएसनगर में भारी बारिश हो सकती है। पर्वतीय जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ झक्कड आ सकते हैं।
19 अक्टूबररू कुमाऊं के कई इलाकों और गढ़ृवाल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश। गर्जना के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में3500 मीटर और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। आगे राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Next Post

उत्तराखण्ड पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाये जाने वाला राज्य बना

-मीडिया सेंटर सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, वैक्सीनेशन में लगे सभी कार्मिकों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का आभार व्यक्त कियादेहरादून। उत्तराखण्ड राज्य, पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाये जाने वाला राज्य बन […]

You May Like