कोहली और विजय के शतक से भारत मजबूत

Pahado Ki Goonj

कोहली और विजय के शतक, भारत के नाम रहा पहला दिन कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने शतक जड़कर बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच का पहला दिन शुक्रवार को हैदराबाद में भारत के नाम किया. कोहली 111 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि विजय ने 108 रन बनाये. इन दोनों के अलावा चेतेर पुजारा ने 83 रन की पारी खेली और विजय के साथ दूसरे विकेट के लिये 178 रन की साझेदारी करके भारत को शुरू में मिले झटके से उबारा. इन तीनों के उपयोगी योगदान से भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 356 रन बनाये हैं. स्टंप उखड़ने के समय कोहली के साथ अंजिक्य रहाणो 45 रन पर खेल रहे थे जिन्होंने चोट से उबरने के बाद वापसी की है. बांग्लादेश ने पहले ओवर में लोकेश राहुल (दो) का विकेट हासिल कर दिया था लेकिन इसके बाद उसके गेंदबाज भारत के अनुभवी बल्लेबाजों के सामने दिन भर जूझते रहे. विजय, पुजारा और कोहली ने उसके कमजोर गेंदबाजी आक्रमण सामने सहजता से रन बटोरे.

Next Post

अजहर अली ने छोड़ी कप्तानी

टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद उनके कप्तान बने रहने पर सवाल खड़े हो रहे थे. मिस्बाह उल हक के बाद अजहर को एकदिवसीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. अजहर के इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान सरफराज अहमद इस पद के प्रबल दावेदार माने […]

You May Like