अमेरिका: कंसास गवर्नर बोले- भारतीय महत्वपूर्ण हैं, हमले पर शर्मिंदा हूं

Pahado Ki Goonj

महा वाणिज्यदूत जनरल अनुपम रे ने बताया कि ब्राउनकबैक का कहना है कि वह पिछले महीने नस्लीय हमले में श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या और आलोक मदसानी के घायल होने की घटना पर शर्मिंदा हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीयों को कीमती मानने वाला कंसास इसके लिए (नस्ली हिंसा) नहीं जाना जाता।

ब्राउनबैक ने कहा, “एक शख्स के घृणित कार्यों से हमें परिभाषित नहीं किया जा सकता।”

रे ने पिछले सप्ताह राज्य का दौरा कर गवर्नर, लेफ्टिनेंट गवर्नर जेफ कोलयर और भारतीय समुदाय के अन्य सदस्यों से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि राज्य के नेताओं का कहना है कि वे भारतीय समुदाय के लिए उपलब्ध हैं और उन्हें हर जरूरी सहायता दी जाएगी।

रे ने इयान ग्रिलॉट के साथ मुलाकात को भावुक लम्हा बताया. ग्रिलॉट कंसास के बार में श्रीनिवास और आलोक को बचाने के दौरान घायल हो गए थे।

उन्होंने कहा, “मैंने अपने जीवन में उनके जैसा शख्स नहीं देखा. एक बहुत ही बहादुर शख्स जिसने दूसरे शख्स के लिए गोली खाई।”

Next Post

अमेरिका में अब भारतीय सिख पर हमला

सिएटल टाइम्स की खबर के अनुसार, यह सिख व्यक्ति शुक्रवार को वाशिंगटन राज्य के केंट शहर स्थित अपने घर के बाहर अपना वाहन ठीक कर रहा था, तभी वहां एक अज्ञात व्यक्ति आ गया। केंट पुलिस ने कहा कि दोनों व्यक्तियों के बीच कहासुनी हुई। पीड़ित का कहना है कि […]

You May Like