दुनिया के सामने 1945 के बाद सबसे भीषण मानवीय संकट

Pahado Ki Goonj

संयुक्त राष्ट्र के लोकोपकारी मामलों के प्रमुख स्टीफन ओ ब्रायन ने कहा कि यमन, सोमालिया, साउथ सूडान और नाइजीरिया में करीब 2 करोड़ लोग भुखमरी और अकाल के खतरे का सामना कर रहे हैं। ओ ब्रायन ने शुक्रवार को सुरक्षा परिषद में कहा, “हम इतिहास के एक नाजुक मोड़ पर हैं. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के बाद से इस साल हम सबसे भयावह मानवीय संकट का सामना कर रहे हैं।”

यूनिसेफ ने पहले ही चेतावनी दी है कि इस साल 14 लाख बच्चे भूख से मर सकते हैं। ओ ब्रायन ने कहा कि इस त्रासदी से बचने के लिए जुलाई तक 4.4 अरब डालर की जरूरत पड़ेगी।

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक यमन में हर दस मिनट में एक बच्चा ऐसी बीमारी से मर रहा है जिसका उपचार संभव है। करीब पांच लाख बच्चे भयावह कुपोषण के शिकार हैं। यमन की कुल आबादी के दो तिहाई हिस्से, लगभग 1.9 करोड़, को मदद की जरूरत है।

Next Post

गोवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के साथ अपनों के सवालों के घेरे में कांग्रेस

गोवा में सरकार बना पाने में नाकाम रही कांग्रेस को स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ ही मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के सवालों का भी सामना करना पड़ा। गोवा के विधायक जहां इस मुद्दे पर राज्य के प्रभारी दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, वहीं मनोहर पर्रिकर की शपथ […]

You May Like