अमेरिका ने, अफगानिस्तान में गिराया अब तक का सबसे बड़ा बम

Pahado Ki Goonj

अमेरिकी सेना ने लड़ाई के लिए तैनात अपना अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम पाकिस्तानी सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट सुरंग परिसर में बृहस्पतिवार को गिराया। पेंटागन ने कहा कि ‘जीबीयू 43:बी मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट’ बम नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में आईएसआईएस खोरासन के एक ‘‘सुरंग परिसर’’ में गिरा। इस बम का उपनाम ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ (एमओएबी) है।

पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने बताया कि इस हथियार का लड़ाई में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है। 21600 पौंड वजनी जीपीएस निर्देशित एमओएबी अमेरिका का सबसे शक्तिशाली गैर परमाणु बम है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में बम गिराए जाने की अनुमति दी थी और उन्होंने इस अभियान को ‘‘अत्यंत सफल’’ करार दिया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह वास्तव में एक सफल अभियान रहा। हमें हमारी सेना पर गर्व है।’’

Next Post

अंबेडकर के पोस्टर फाड़े जाने पर भड़की हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल

उत्तेजित भीड़ ने पत्थरबाजी की जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही भीड़ ने मंगलौर पुलिस थाने के तहत आने वाले मुंदर गांव में कई वाहनों में आग लगा दी। जब यह खबर फैली तो गुस्साई भीड़ सड़कों पर आ गई लेकिन पुलिस ने गुरुवार को भीड़ को शांत […]

You May Like