बेटी जब शादी के मंडप से ससुराल जाती है तब पराई नहीं लगती

Pahado Ki Goonj

बेटी जब शादी के मंडप से ससुराल जाती है तब पराई नहीं लगती मगर जब वह मायके आकर हाथ मुंह धोने के बाद सामने टंगे टाविल के बजाय अपने बैग से छोटे से रुमाल से मुंह पौंछती है , तब वह पराई लगती है.
जब वह रसोई के दरवाजे पर अपरिचित सी खड़ी हो जाती है , तब वह पराई लगती है.
जब वह पानी के गिलास के लिए इधर उधर आँखें घुमाती है , तब वह पराई लगती है.
जब वह पूछती है वाशिंग मशीन चलाऊँ क्या तब वह पराई लगती है.
जब टेबल पर खाना लगने के बाद भी बर्तन खोल कर नहीं देखती तब वह पराई लगती है.
जब पैसे गिनते समय अपनी नजरें चुराती है तब वह पराई लगती है.
जब बात बात पर अनावश्यक ठहाके लगाकर खुश होने का नाटक करती है तब वह पराई लगती है…..
और लौटते समय ‘अब कब आएगी’ के जवाब में ‘देखो कब आना होता है’ यह जवाब देती है, तब हमेशा के लिए पराई हो गई ऐसे लगती है.
लेकिन गाड़ी में बैठने के बाद जब वह चुपके से
अपनी आखें छुपा के सुखाने की कोशिश करती । तो वह परायापन एक झटके में बह जाता तब वो पराई सी लगती

नहीं चाहिए हिस्सा भइया मेरा मायका सजाए रखना
कुछ ना देना मुझको
बस प्यार बनाए रखना पापा के इस घर में
मेरी याद बसाए रखना
बच्चों के मन में मेरामान बनाए रखना
बेटी हूँ सदा इस घर की
ये सम्मान सजाये रखना।
…..
बेटी से माँ का सफ़र (बहुत खूबसूरत पंक्तिया , सभी महिलाओ को समर्पित)बेटी से माँ का सफ़र
बेफिक्री से फिकर का सफ़र
रोने से चुप कराने का सफ़र उत्सुकत्ता से संयम का सफ़र
पहले जो आँचल में छुप जाया करती थी ।
आज किसी को आँचल में छुपा लेती हैं ।
पहले जो ऊँगली पे गरम लगने से घर को सर पे उठाया करती थी ।
आज हाथ जल जाने पर भी खाना बनाया करती हैं ।
पहले जो छोटी छोटी बातों पे रो जाया करती थी
आज बो बड़ी बड़ी बातों को मन में छुपाया करती हैं ।
पहले भाई,,दोस्तों से लड़ लिया करती थी ।
आज उनसे बात करने को भी तरस जाती हैं ।
माँ,माँ कह कर पूरे घर में उछला करती थी ।
आज माँ सुन के धीरे से मुस्कुराया करती हैं ।
10 बजे उठने पर भी जल्दी उठ जाना होता था ।
आज 7 बजे उठने पर भी लेट हो जाया करती हैं ।
खुद के शौक पूरे करते करते ही साल गुजर जाता था ।
आज खुद के लिए एक कपडा लेने को तरस जाया करती है ।
पूरे दिन फ्री होके भी बिजी बताया करती थी ।
अब पूरे दिन काम करके भी काम चोर कहलाया करती हैं
एक एग्जाम के लिए पूरे साल पढ़ा करती थी।
अब हर दिन बिना तैयारी के एग्जाम दिया करती हैं ।
ना जाने कब किसी की बेटी किसी की माँ बन गई ।
कब बेटी से माँ के सफ़र में तब्दील हो गई …..
?बेटी है तो कल हे।
बहुत प्यारी होती है बेटीया न जाने लोग बोज समझते हे बेटीया 

Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरू आत्म गुजरावाला स्मारक ट्रस्ट हरिद्वार पहुंचे

 हरिद्वार:मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को गुरू आत्म गुजरावाला स्मारक ट्रस्ट हरिद्वार पहुंचे। उनके साथ माननीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री  मदन कौशिक ने भी स्मारक पहुंच जैन गुरू विजयानंद सूरीश्वर जी महाराज के प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिभाग किया। सभी गणमान्यों ने जैन गुरू की प्रतिमा के सम्मुख अभिवादन […]

You May Like