बुजुर्गो से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj

देहरादून। दून में बुजुर्गो के साथ हुई दो ठगी के मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर किस्म के ठग को ठगी गयी ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
एस.पी.सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि 3 नवम्बर को एक वृद्ध महिला माया सिंह निवासी बसंत विहार द्वारा चैकी इंद्रानगर में सूचना देकर बताया गया कि स्कूटी सवार दो अज्ञात ठगों द्वारा सुविधा मार्केट के समीप उन्हे बातों में उलझा कर दो सोने की चूड़िया ठग ली गयी है। इसी प्रकार 11 नवम्बर को एक वरिष्ठ नागरिक जे.पी.जैन द्वारा भी चैकी इंद्रानगर को सूचित कर बताया गया कि दो युवकों द्वारा उन्हे बातों में उलझा कर उनसे सोने की अंगूठी ठग ली गयी। जिसके बाद वह फरार हो गये है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने जब ठगों की तलाश शुरू की तो पता चला कि आरोपी ठग मेरठ के रहने वाले है तथा वह प्रत्येक शनिवार को दून आकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहेे है। ठगों का पता चलते ही पुलिस ने मेरठ जाकर एक सूचना के आधार पर ठगी के मुख्य आरोपी मो.वसीम पुत्र इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने सोने के दोनों कंगन, अंगूठी व घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है। आरोपी का एक साथी मो. अमान पुत्र सलाउद्दीन फरार है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपी मो. वसीम ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली में रहने के दौरान उसने बुर्जूगों से ठगी की कई घटनाएं सुनी थी जिस पर उसने इसी तर्ज पर देहरादून को चुना और अपने साथी सहित दून में वारदातों को अंजाम देने लगा था।

Next Post

नहीं हो रहा आयुष छात्रों की समस्या का समाधान

देहरादून। निजी कालेजों द्वारा मनमानी फीस वसूली के खिलाफ आंदोलित आयुष छात्रों के अंादोलन को सर्मथन देने वाली कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले बयान पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। कंाग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि सवा महीने से आंदोलन […]

You May Like