उत्तरकाशी – एस0पी0 द्वारा अधिकारियों को अपराध नियन्त्रण के दिये निर्देश ।

Pahado Ki Goonj

एस0पी0 द्वारा अधिकारियों को अपराध नियन्त्रण के दिये निर्देश ।
उत्तरकाशी।  मदनपैन्यूली।                                     आज शुक्रवार को मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुलिस लाइन उत्तरकाशी जिम्नेजियम हॉल में अधीनस्थ अधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली गयी जिसमें सर्वप्रथम गोष्टी में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मगणों की समस्याएं पूछी गई तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में एस0पी0 द्वारा *विगत वर्ष/माह के लम्बित अपराधों की जानकारियां/समीक्षा लेने के उपरान्त एसपी द्वारा थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देशदिये गए ,नशे के विरुद्ध पूर्व से चलाये जा रहे अभियान को और अधिक कड़ाई से चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों को गम्भीरता से लेते हुये उनका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जाए।
वर्तमान परिदृष्य में साइबर अपराध/ठगी के मामले बहुत तेजी से बढ रहे हैं, इस ओर विशेष ध्यान देकर आमजन को जागरुक करने हेतु लगातार जागरुकता अभियान चलाएं।
थानों पर लंबित विवेचनाओ, शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया साथ ही विवेचना में विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन में कोई लापवाही न बरते जाने के निर्देश दिये गये।
थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित होने वाली किसी भी छोटी से छोटी घटना पर त्वरित कार्यवाही करें।
प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को ईमानदारी से डयूटी करने हेतु निर्देशित किया ताकि आम जनमानस मे पुलिस के प्रति एक अच्छा सकारात्मक संदेश जा सके।
पब्लिक कम्यूनिकेशन बेहतर हो,पुलिस कर्मी व्यवहार को मित्रवत बनाये।
प्रत्येक थाना प्रभारी पीडितो के प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें तथा अपराधी को विधिनुसार सजा दिलाये।

थाना क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित सीसीटीवी कैमरो चैक कर ले तथा जो सीसीटीवी कैमरे खराब हैं उन्हें तत्काल क्रियाशील तथा जिन स्थानों पर कैमरे आवश्यक हों उन्हे चिन्हित करें। अभिसूचना तंत्र सतर्क दृष्टि रखते हुए सांप्रदायिक संबंधी घटनाओ की समय से जानकारी प्राप्त कर ले ताकि शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित न हो, गोष्ठी में हीरा लाल बिजल्वाण,पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन उत्तरकाशी,थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Next Post

किसानों के लिए बेहतर काम कर रही सरकारः रावत

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम किसानों, सैनिकों के लिए कार्य कर रहे हैं। किसानों को मजबूत करने के लिए जहां ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है वहीं शहीद सैनिकों के सम्मान के लिए पंचम धाम की स्थापना की है। यह कोई एक स्मारक नहीं होगा […]

You May Like