उत्तराखंड में सब्जियों फलों के भाव रोज तय किया जाना चाहिए देहरादून में पहले अनाज महंगा ओर सब्जियों के भाव कम थे । जिससे दून वासी सब्जियों का ज्यादा सेबन करते थे तो बुद्धिमान तंदुरुस्ती बनी रहती थी। परंतु जबसे राज्य बना तब से सब्जियों का खाना का आकाल पड़ गया ।देहरादून के कृषि की जो जमीन यह वह कंक्रीट जंगल तब्दील होगईं ।मंडीके भाव अंदर कुच्छ ओर है बाहर कुच्छ ओर जो सारस र गलत है। इनकी निगरानी के लिये वहां स्थिति कार्यलय में कर्मचारियों की तैनाती करने की आवश्यकता है सब्जी की दरोंमे तय लिष्ट से ज्यादा पर बिक्री नही कर पांएगे सब्जी मे गिरावट हर समय रह पाएगी गिरवाट रहने से आम आदमियों की जेब सब्जी खरीदने में जी नही चुराएंगे ।जड़ों में 1982 में कलकत्ता से भेंण्डी की सब्जी आती थी परन्त मंहंगी नही लगती थी। आज 4गुने रेट पर सब्जी मंडी के बाहर विक रही है।
जम्मू कश्मीर के उड़ी में घुसपैठ, दो आतंकी ढेर
Sun Nov 5 , 2017
श्रीनगर। सेना ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के उड़ी (बारामुला) सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम बनाते हुए दो पाक प्रशिक्षित आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल, मारे गए आतंकियों के अन्य साथियों के खिलाफ सैन्य अभियान जारी है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि आज उड़ी सेक्टर […]

You May Like
बॉर्डर पर बदइंतजामी की भेंट चढ़ा कोरोना टेस्ट का दावा
Pahado Ki Goonj September 16, 2020