उत्तराखंड में शराब सस्ती और परिवहन बसों सफर हुआ महंगा :- नई दरें देखें ।

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड में शराब सस्ती और परिवहन बस का सफर हुआ महंगा, नई दर देखें :- 

 

 

देहरादून :/ ब्यूरो                                               महंगाई उत्तराखण्ड के लोगों का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। कुछ वक्त पहले मेडिकल सेवाओं के दाम बढ़े थे। अब यात्रा करने के लिए आप लोगों को अधिक रुपए देने होंगे। उत्तराखंड में पहाड़ हो या मैदान अगर आप उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस से यात्रा करेंगे तो पहले से अधिक रुपए देने होंगे।

 राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की ओर से किराया बढ़ाने का आदेश आया है, जिसके बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने इसे लागू कर दिया है। रोडवेज की बसों में शनिवार मध्य रात्रि से बढ़ा किराया लागू कर दिया है।

 

आदेश के मुताबिक रोडवेज के नए दाम

 

साधारण बसों में मैदानी क्षेत्र में यात्रियों को एक रुपये 26 पैसे प्रति किलोमीटर

पर्वतीय क्षेत्रों में एक रुपये 80 पैसे प्रति किलोमीटर से ज्यादा किराया देना होगा।

एसी व जनरथ में मैदानी क्षेत्रों में 1.575 रुपये

पर्वतीय क्षेत्र में 2.25 रुपये प्रति किमी की दर से किराया देना होगा।

वातानुकुलित 2गुना2 सीटिंग लेआउट में मैदानी क्षेत्रों में 2.394 रुपये

पर्वतीय क्षेत्र में 3.42 रुपये प्रति किमी की दर से किराया वसूला जाएगा।

सुपर लग्जरी कोच व वाल्वो में पर्वतीय क्षेत्र में 3.465 रुपये

मैदानी क्षेत्र में 3.465 रुपये प्रति किलोमीटर की दर किराया चुकाना पड़ेगा।

Next Post

उत्तरकाशी :- उत्तराखंड में ट्रेकिंग व माउंनटेरीग को 2020 में बढ़ावा मिलेगा :- मुख्यमंत्री

2020,ट्रेकिंग व मॉन्टेनरिंग को बढ़ावा मिलेगा :  त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री  उत्तरकाशी  / मदनपैन्यूली।                          उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत उत्तरकाशी पहुंचे  जहां पर  उनका भव्य स्वागत किया गया  श्री रावत ने कहा है कि  साहसिक पर्यटन को बढ़ावा […]

You May Like