बड़कोट:- तिलाड़ी शहीद स्मारक स्थल पर किया गया वृक्षारोपण।

Pahado Ki Goonj

हरेला कार्यक्रम के तहत तिलाड़ी शहीद स्मारक स्थल पर किया गया वृक्षारोपण ।                            बड़कोट। (मदन पैन्यूली )   हरेला कार्यक्रम के तहत तिलाड़ी शहीद स्थल में शनिवार को नगर पालिका परिषद बड़कोट एवं अपार यमुना वन प्रभाग की रंवाई रेंज के संयुक्त तत्वाधान में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया तथा पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही तिलाड़ी शहीद स्थल व इसके आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई भी की। 

शनिवार को बड़कोट नगरपालिका के अंतर्गत यमुना नदी के तट पर स्थित तिलाड़ी शहीद स्थल में स्मारक के आसपास वाले क्षेत्र में नगर पालिका व वन विभाग द्वारा हरेला कार्यक्रम के अंतर्गत कनेर, जतरेंडा, पिलखना, कचनार, सिल्वर रॉक सहित छायादार, शो दार आदि विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने कहा है कि तिलाड़ी में शहीद स्थल के आसपास वृक्षारोपण करने से यहां सदैव हरियाली बनी रहेगी तथा शहीद मेले के दौरान यहां लगे वृक्षों से मेलार्थियों को धूप से बचने के लिए छाया भी मिल सकेगी। साथ ही यहां पर वृक्ष लगने से यमुना नदी के कटाव से भी तिलाड़ी शहीद स्थल को सुरक्षा भी मिल सकेगी। तिलाड़ी शहीद स्थल में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा रोपे गए पौधों के संरक्षण एवं इनकी सुरक्षा को लेकर भी सभी ने संकल्प लिया। 

इस दौरान तिलाड़ी शहीद स्थल व इसके आसपास वाले क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की तथा कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। इस मौके पर अपर यमुना वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक डीएस कोहली, रंवाई रेंज अधिकारी संदीपा शर्मा, नगर पालिका सफाई निरीक्षक जयानंद सेमवाल,सभासद त्रेपन असवाल, जयेंद्र सिंह रावत गुरुदेव रावत, आर0पी0 बेंजवाल, हरिमोहन सहित वन कर्मी एवं नगर पालिका कर्मी शामिल रहे।

Next Post

इतिहास रचने वाली हिमादास को बधाई, देश टी वी पर कोई जगह नहीं धोनी से टी आर पी लें रहे हैं

आज जब हम क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के सन्यास की खबरों के पीछे पड़े हैं कि वो कब लेंगे सन्यास? वो सेना ज्वाइन करेंगे या सन्यास के बाद नेता बनेंगे,?कोहली ने आज क्या कहा,?अंबाती रायडू पर बात हो रही है,अब शुभमन गिल पर चर्चा हो रही […]

You May Like