नेपाल में भूकंप के तेज झटके, 5.8 दर्ज की गई तीव्रता

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली। नेपाल में भूकंप के झटके देखने को मिले हैं। भूकंप का केंद्र लामजंग जिले के भुलभुले में स्थित है। यह झटके लगभग सुबह 5रू42 बजे महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के मुख्य भूकंपविज्ञानी डॉ लोक बिजय अधिकारी ने एएनआई को बताया कि भुलभुले में यह भूकंप 5.8 तीव्रता पर दर्ज किया गया है। वहीं पोखरा से 35 किमी पूर्व में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।
इससे पहले बीते माह असम के सोनितपुर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस इलाके में सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली।
असम में आधे घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। इनमें सबसे पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप था। इसके बाद 7 बजकर 58 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया और इसके बाद 8 बजकर 1 मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। उस समय भूकंप के झटके बंगाल और बिहार में भी महसूस किए गए।

 

Next Post

यूके में तबाही का खतराः कोरोना के भारतीय वेरिएंट ब्रिटेन से 50 फीसदी तक ज्यादा संक्रामक

नई दिल्ली। कोरोना के भारतीय वैरिएंट बी. 1. 617-2 ने ब्रिटेन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ब्रिटेन में इस वैरिएंट की संक्रामकता को लेकर जो मॉडलिंग की गई है, उससे पता चलता है कि यह यूके वेरिएंट बी. 1.1. 7 से 40-50 फीसदी ज्यादा संक्रामक हो सकता है। आशंका जताई […]

You May Like