भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बांटे पीपीई किट

Pahado Ki Goonj

देहरादून। कोरोना वायरस से लड़ रहे जंग कोरोना वॉरियर्स के मदद के लिए कई हाथ आगे आ रहे है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गांधी शताब्दी अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सीएमओ मीनाक्षी जोशी को 50 पीपीई किट बांटे। दरअसल, कोरोना महामारी के चलते राज्य के मेडिकल अस्पतालों में पीपीई किट की काफी कमी है। बता दें कि, राज्य के सभी मेडिकल अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पीपीई किट की मांग बढ़ती जा रही है। दरअसल, युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने पहले ही पीपीई किट मुहैया कराने की बात कही थी। जिसके तहत संगठन के सदस्यों द्वारा 50 पीपीई किट हास्पिटल को दिए। इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को फेस मास्क, सर्जिकल दस्ताने भी दिए। इस मौके पर युवा दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि भविष्य में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा पैसे एकत्रित करके स्वास्थ्य विभाग को पीपीई किट और जरूरी सामान मुहैया कराई जाएगी। वहीं युवा मोर्चा की सदस्य नेहा का कहना है कि आगामी एक माह में युवा मोर्चा कार्यकर्ता पर्वतीय जिलों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के राजकीय अस्पतालों में भी पीपीई किट उपलब्ध कराएंगे। वहीं सीएमओ मीनाक्षी जोशी ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के इस सहयोग के लिए आभार जताया।

Next Post

रावलों को क्वॉरेंटाइन किए जाने पर संशय बरकरार

देहरादून। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चारधाम के कपाट खुलने की तारीख आगे बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। इस बीच बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के रावल दक्षिण भारत से उत्तराखंड का रुख कर चुके हैं। वहीं दूसरे प्रदेश से उत्तराखंड आए रावल उत्तराखंड […]

You May Like