विश्व प्रसिद्ध चार धाम में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की हार्दिक बधाई एवं अनेकानेक शुभकामनाएं -पूर्व संरक्षक पैन्यूली

Pahado Ki Goonj

गोपेश्वर/देहरादून:उत्तराखण्ड के चमोली जिले स्थित विश्व प्रसिद्ध,चार धामों में प्रमुख भूबैकुंठ भगवान बद्री विशाल के कपाट नर पूजा हेतु भगवान बद्री नारायण के कपाट आज सुबह सवा चार बजे विधि विधान,

वैदिक मंत्रोचारण और पूजा अर्चना के बीच शुभ मुहूर्त में खोले गए,कपाट खुलते वक्त हजारों श्रदालुओं के बोल बद्री लाल की जय के जयकारों से सारी बद्रीशपुरी गुंजायमान रही,बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही अब उत्तराखण्ड स्थित विश्व प्रसिद्ध चार धामों की यात्रा का पूर्ण रूप से शुभारम्भ 

श्री बद्रीनाथ धाम के रॉवल श्री श्री ईश्वरी नबमूदरी धर्मा धिकारी भुवन चंद्र उनियाल द्वारा विधिविधान से हक हकूक धारी यो के साथ साथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ,मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह अपर मुख्यकार्याधिकारी सुनील तिवारी ,वेदपाठी कर्मचारियों  एंव हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में किया गया है।इस अबसर पर राजमहल नरेंद्र नगर से निर्मित तेल को डिमरी बड़वा के द्वारा निर्धारित समय पर मंदिर में भगवान की अखण्ड जोत में दाल कर प्रवेश करने के लिए रिवाज है।इस अवसर नर रूप में पूजा करने से लाखों लोगों को जीवन को सफल बनाने के लिए नई उर्जा का संचार होता है। इस अबसर पर

 देश विदेश के करोड़ो श्रदालुओं को हार्दिक बधाई,एवं सभी देश विदेश के सभी श्रदालु यात्रियों का देवभूमि उत्तराखण्ड में हार्दिक स्वागत है।भगवान बद्री नारायण के कपाट आज सुबह सवा चार बजे विधि विधान,वैदिक मंत्रोचारण और पूजा अर्चना के बीच शुभ मुहूर्त में खोले गए।

कपाट खुलते वक्त हजारों श्रदालुओं के बोल बद्री लाल की जय के जयकारों से सारी बद्रीशपुरी गुंजायमान रही,बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही अब उत्तराखण्ड स्थित विश्व प्रसिद्ध चार धामों की यात्रा का पूर्ण रूप से शुभारम्भ हुआ,यात्रा शुभारम्भ के शुभ अवसर पर मैं उत्तराखण्ड सरकार, बीकेटीसी के समस्त पदाधिकारियों ,मन्दिर के रावल,पुजारी,तीर्थ पुरोहितों,हक हकुकधारियों,सेना के जवानों,चमोली जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,निकटवर्ती बामणी और हिन्दुस्तान के आखिरी माणा गॉव के नागरिकों,बद्रीनाथ धाम के सभी व्यापारी भाई बहनों,दुकान,होटल,आश्रम,संचालको,परिवहन व्यवस्था को बनाने में सहयोग करने वाले सभी बस, टैक्सी संचालको,चालकों,एवं प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से यात्रा से रोजगार प्राप्त करने वाले सभी भाई बहनों,यात्र को सुगम बनाने में सहयोग देने हेतु सभी सम्मानित लोगों को हार्दिक बधाई देता हूँ।भगवान बद्री नारायण की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे,एवं प्रभु कृपा से यात्रा सीजन में कोई भी दुर्घटना या अनहोनी न हो ऐसी प्रार्थना जीतमणि पैन्यूली पूर्व संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ करते हैं,

पुनः भगवान जय बदरी विशाल धाम के कपाट खुलने पर सभी श्रदालुओं,सभी मित्रों और समस्त देशवासियों को पत्र एवं पोर्टल परिवार की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान बद्रीनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करें और सभी की यात्रा सफल करे।

जय बद्री विशाल लाल की।
चन्द्रशेखर पैन्यूली

Next Post

108 सेवा उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवा देरहा था वह भी चौपट कर दिया है

देहरादून -सरकार नाम की चीज है क्या उत्तराखण्ड में,सरकार होती तो इतनी बेरोजगारी होती ,108 वाले धरना प्रदर्शन पर लगे हैं कोई सुनवाई हो रही है। आपको हैरानी होगी कि हमारी सरकार को पता नहीं है कि इनके पास अभी भी किसी भी कम्पनी के पास लेबर रखने का लाइसेंस […]

You May Like