श्री बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि बसन्त पंचमी को तयo

Pahado Ki Goonj

बसंत पंचमी को तय होगी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि
•ऋषिकेशः विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत

पंचमी 22 जनवरी सोमवार को नरेन्द्रनगर स्थित टिहरी राज महल में पंचाग गणना एवं विधि-विधानपूर्वक तय की जायेगी । तिथि निर्धारण हेतु कार्यक्रम 10.30 ( साढे़ दस बजे )प्रात: शुरु हो जायेगा। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि
इस अवसर पर महाराजा मनुजयेन्द्र शाह,रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, राजपुरोहित संपूर्णानंद जोशी,श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, मंदिर समिति के सदस्य गण सहित मुख्यकार्याधिकारी बी.डी. सिंह,रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल आदि मौजूद रहेगे। इसी दिन डिमरी केन्द्रीय धार्मिक पंचायत के पदाधिकारी सुरेश डिमरी, हरीश डिमरी, राकेश डिमरी,अाशुतोष डिमरी गोपी डिमरी सहित अन्य सदस्य गाडू घड़ा लेकर पहुंचेगे एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। इसी दिन गाडू घड़ा ( तेल कलश ) यात्रा की तिथि भी घोषित हो जायेगी।

Next Post

पंजाब के चार मोस्ट वांटेड देहरादून में गिरफ्तार

देहरादून : पंजाब में अकाली नेता के बेटे और उद्योगपति रविंद्र कोचर समेत पांच हत्याएं करने वाले मोस्ट वांटेड हरसिमरनदीप उर्फ सिम्मा को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। सिम्मा यहां अपने भाई कुलविंदर समेत दो अन्य गुर्गों के साथ दो महीने से छिपा हुआ था। इसकी भनक पाकर […]

You May Like