बड़कोट में टैक्सियों की हड़ताल , स्थानीय जनता सहित चार धाम में आने वाले यात्री परेशान ।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट में टैक्सियों की हड़ताल तीसरे दिन  भी जारी, स्थानीय जनता सहित चार धाम में आने वाली यात्रि परेशान ।

बड़कोट /( मदन पैन्यूली)

बड़कोट टैक्सी यूनियन के चालकों व टैक्सी मालिकों की चल रही हड़ताल सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही। टैक्सियों की हड़ताल से तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस तपती धूप में विभिन्न मार्गों पर सफर करने वाले मुसाफिरों को वाहनों के अभाव में मीलों पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है।चारधाम यात्रा सीजन के चलते इन दिनों पहले ही मुख्य मार्गों से लेकर लिंक मार्गों तक वाहनों का अभाव है और अब ऊपर से बड़कोट टैक्सी यूनियन की हड़ताल के कारण मार्गों पर वाहनों का भारी अभाव हो गया है। जिस कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को तपती धूप में अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अपनी पीठ पर सामान लादकर कई-कई किलोमीटर पैदल चलने को विवश होना पड़ा है।विदित है कि बड़कोट में टैक्सी यूनियन के चालकों व पुलिस कर्मियों के बीच चालान को लेकर बीते शनिवार को कुछ विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने के बाद टैक्सी यूनियन ने हड़ताल का ऐलान कर टैक्सियों का चक्का जाम कर दिया। सोमवार को तीसरे दिन भी विवाद नहीं सुलझ पाया। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष भगत सिंह रावत का कहना है कि बड़कोट इण्टर कालेज के समीप पुलिस कर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। जो चेकिंग के दौरान ड्राइवरों के साथ गाली-गलौज करने लगे और विवाद बढ़ने पर ओवरलोडिंग में वाहन का चालान कर दिया। जबकि वाहन में क्षमता के अनुरूप सीमित सवारी बैठे हुए थे। उन्होंने कहा है कि अभद्रता करने वाले एसआई और सिपाही का ट्रांसफर किया जाए। इसको लेकर उन्होंने यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। साथ ही यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी आए दिन चेकिंग के बहाने वाहन चालकों को परेशान करते रहते हैं। उन्होंने मांग की है कि चालकों के साथ अभद्रता करने वाले एसआई और सिफाई का जब तक स्थानांतरण नहीं किया जाता है, तब तक टैक्सियों की हड़ताल जारी रहेगी और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।वहीं इस मामले में बड़कोट थाना प्रभारी निरीक्षक डीएस कोहली का कहना है कि रविवार को दिन में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ उनके द्वारा वार्ता की गई थी। जिसके बाद टैक्सी यूनियन ने हड़ताल खत्म करने को राजी हो गए थे। लेकिन, बाद में हड़ताल क्यों जारी रखी। इसका कारण पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा है कि टैक्सी यूनियन की मांग के अनुरूप एक सिपाही को यहां से हटाकर जानकीचट्टी भेज दिया गया है। अब देखना यह है होगा कि कब तक टैक्सी यूनियन एवं पुलिस इस विवाद से  आम जनता  को कब तक राहत मिलती है।

Next Post

लंबगांंव मे आज चाैथे दिन पानी आपूर्ति हुयी लेकिन पानी इतना दूषित है कि महामारी फैलने का संकेत दे रहा है

टिहरी, बांध प्रभावित एक मात्र नगर पंचायत लंबगांंव मे जल संस्थान के विभागीय अधिकारियों एंव कर्मचारियों ने दिन रात कडी मेहनत कर पेयजल आपूर्ति सुचारु रूप से नगरवासियाें ने सुरु कर दी है साथ ही साफ सुथरा पीने का पानी  काे मिलना शुरू हाे गया है विभाग ने भीतर नगर […]

You May Like