शरारती तत्वों ने खंडित की अंबेडकर की मूर्ति, पुलिस बल तैनात

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार : लक्सर क्षेत्र के खानपुर थाना क्षेत्र में कान्हा वाली गांव स्थित अंबेडकर की मूर्ति को शरारती तत्वों ने खंडित कर दी गई। इससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

गुरुवार की रात्रि को शरारती तत्वों ने गांव में लगी अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया। इससी जानकारी ग्रामीणों को सुबह लगी। इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया।

मौके पर भारी संख्या में दलित समुदाय के लोग एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर खानपुर थानाध्यक्ष भगवान मेहर और एसडीएम लक्सर कौस्तुभ मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। बताते चलें कि यहां पर पूर्व में भी मूर्ति को खंडित किया जा चुका है। जिस भूमि पर मूर्ति लगाई गई है, उसे लेकर गांव के ही दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। एसडीएम लक्सर कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि मौके पर पूरी तरह शांति है।

Next Post

जिलाधिकारी मंगेश द्वारा 2500 महिलाओं ने की सामूहिक बुआई, कुर्सियों पर बैठी महिलाएं और अधिकारी जमीन पर

रुद्रप्रयाग : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस रुद्रप्रयाग जिले के लिए यादगार रहा। इस मौके पर ग्राम पंचायत जैली में जिले के 53 गांवों की ढाई हजार महिलाओं ने सामूहिक रूप से विभिन्न प्रकार के बीजों की बुआई कर महिला दिवस मनाया। इस अनूठी पहल की शुरुआत की जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने। […]

You May Like