गुलदार के हमले से ग्रामीण की मौत

Pahado Ki Goonj

रामनगर। कासमपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह खेत में गेहूं काटने गए व्यक्ति पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है।
जसपुर के कासमपुर गांव निवासी शीशराम सैनी (40) बुधवार सुबह अपने खेत में गेहूं की कटाई करने जा रहा था। तभी अचानक खेत में गुलदार ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। वहीं, हो-हल्ला मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। जिससे गुलदार जंगल की ओर भाग गया. ऐसे में आनन-फानन में घायल शीशराम को उपचार के लिए ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान शीशराम की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्राम प्रधान की मानें तो जंगली जानवरों से सुरक्षा को लेकर पहले भी कई बार वन विभाग से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा आए दिन ऐसी वारदात बढ़ती जा रही हैं, जिससे अब लोग घरों से बाहर निकलने से भी अब डर रहे हैं।

Next Post

संघ प्रमुख मोहन भागवत प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण कार्यक्रम हुए शामिल

हरिद्वार। आरएसएस चीफ मोहन भागवत एक महीने में दूसरी बार उत्तराखंड दौर पर पहुंचे हैं। संघ प्रमुख बुधवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां संघ और कृष्णा निवास एवं पूर्णानंद आश्रम के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मोहन भागवत यहां संन्यास रोड स्थित श्रीकृष्ण निवास एवं पूर्णानंद आश्रम में आयोजित मूर्ति […]

You May Like