मां बेटी को चाकू से गोदने वाला दबोचा

Pahado Ki Goonj

देहरादून। नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के बद्रीपुर में देर रात मां बेटी पर चाकू से हमला करने वाले सिरफिरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर व्यक्ति महिला का परिचित बताया जा रहा है जिससे पुलिस घटना के कारणों की पूछताछ में जुटी हुई है।
देर रात नेहरूकालोनी थाना क्षेत्र के बद्रीपुर में एक सिरफिरा इस जघन्य कांड को अंजाम देकर फरार हो गया था। जानकारी के अनुसार यहंा रजनी रावत पत्नी विनोद रावत अपनी दो पुत्रियों के साथ निवास करती है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात उनका एक परिचित जीवन रावत निवासी लाडपुर उनके घर आया था। जब रजनी रावत ड्राइंग रूम में उसके साथ बैठकर बातचीत कर रही थी इस बीच उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और जीवन रावत तैश में आ गया। इस बीच उसने चाकू निकाल कर रजनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रजनी की चीखें सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद उनकी छोटी बेटी आस्था वहंा आयी और उसने मंा को बचाने का प्रयास किया। मां को बचाने के प्रयास में उसे भी चाकू से दो तीन गम्भीर घाव लग गये। दोनों की चीखें सुनकर आस पास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े लेकिन इस बीच हमलावर जीवन रावत भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तत्काल महिला व उसकी बेटी को अस्पताल पहुंचाया जहंा महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावर जीवन रावत की तलाश में छापेमारी शुरू की। जिसमें पुलिस को सफलता मिली और हमलावर जीवन रावत को गिरफ्तार कर लिया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी जीवन रावत से पूछताछ में जुटी हुई थी।

Next Post

औद्योगिक निवेश प्रस्तावों पर समय से स्वीकृति देंः ओमप्रकाश

देहरादून। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित हुई उत्तराखण्ड एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन अधिनियम के अंतर्गत गठित राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक में उन्होंने समिति से जुड़े विभिन्न विभागों और सदस्यों को निर्देश दिए कि निवेश प्रस्तावों पर विभाग समय पर अपनी टिप्पणी दें जिससे […]

You May Like