जागरुकता रैली के साथ बडकोट महाविद्यालय में आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ संपन्न ।     

Pahado Ki Goonj

जागरुकता रैली के साथ बडकोट महाविद्यालय में आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ संपन्न

बड़कोट।  (मदनपैन्यूली)                                   राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में 12 मार्च से आरंभ हुआ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का सोमवार को विधिवत समापन हो गया है। महाविद्यालय में यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दांडी यात्रा के दिन 12 मार्च से आरंभ किया गया था।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 12 मार्च से 5 अप्रैल तक बड़कोट महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी विषयों के विषय प्राध्यापकों/प्राध्यापिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु छात्र-छात्राओं के सहयोग से भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, आजादी से संबंधित वीडियो/फिल्म का प्रदर्शन, सड़क सुरक्षा पर गोष्ठी, मद्यपान निषेध पर गोष्ठी, पर्यावरण पर गोष्ठी, आदि सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय की रोवर-रेंजर इकाई, एनएसएस इकाई एवं एनसीसी इकाई के छात्र-छात्राओं को 12 मार्च से चले आ रहे आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर जिम्मेदारी दी गई जिसके अनुरूप आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर महाविद्यालय के रोवर-रेंजर एनएसएस एवं एनसीसी सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर रोवर्स-रेंजर्स के प्रभारी डॉ जगदीश चंद्र रस्तोगी, एनएसएस के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी डॉ विमल प्रकाश बहुगुणा, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत एवं एनसीसी प्रभारी विनय शर्मा ने कार्यक्रम के समापन के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पुष्पांजलि आर्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर आजादी की अमृत महोत्सव के बारे में विविध जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ डीएस मेहरा, डॉ युवराज शर्मा, डॉ विजय बहुगुणा, डॉ बीएल थपलियाल, दिनेश शाह, डीपी गैरोला, राकेश रमोला, पूनम, राहुल राणा, अखिलेश नेगी, शीतल, दीपेंद्र, सुनील आर्य आदि उपस्थित रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रावत ने वर्चुअल माध्यम से इन्टेग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन प्लेटफार्म के लाँचिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

देहरादून,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रावत ने वर्चुअल माध्यम से इन्टेग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन प्लेटफार्म के लाँचिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को आई.एच.आई.पी को लाँच किया। आई.एच.आई.पी पोर्टल के अन्तर्गत अभी 33 तरह की बीमारियों को जोड़ा गया। इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार […]

You May Like