हड़ताली सफाई कर्मियों ने की सीएम धामी से मुलाकात, 10 हजार प्रतिमाह देने पर विचार

Pahado Ki Goonj

देहरादून। आखिरकार सफाई कर्मचारियों की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात हुई। बीते कई दिनों से हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मचारियों ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सीएम धामी से मुलाकात की। सफाई कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं को गम्भीरता से लिया जायेगा। समस्याओं के उचित समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। सीएम ने कहा कि मोहल्ला स्वच्छता समिति के सफाई कर्मियों को 10 हजार रुपए प्रति माह मानदेय देने पर विचार किया जाएगा। सफाई कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष राज्य बनने के समय के सफाई कर्मचारियों के नियमित पदों को पुनर्जीवित करने एवं सफाई कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि करने की मांग की। सफाई कर्मचारियों ने इस बात का भी जिक्र किया कि लंबे समय से उनका मानदेय 8 हजार ही है। महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन उनका मानदेय बढ़ाने पर अभी तक कोई विचार नहीं हो पाया है। इसके लिए वह कई बार मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मुलाकात भी कर चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य स्थापना के समय सफाई कर्मचारियों के जितने पद राज्य में थे, उनको पुनर्जीवित करने के लिए पत्रावली का पूर्ण परीक्षण किया जायेगा और उचित समाधान निकाला जायेगा। मोहल्ला स्वच्छता समिति के सफाई कार्मिकों को 10 हजार रुपये का प्रतिमाह मानदेय पर विचार किया जाएगा। इनको अभी 08 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। बताते चलें कि नैनीताल हाईकोर्ट में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल और शहरों में लगे गंदगी के ढेर से संक्रमण फैलने का खतरा होने के मामले में जनहित याचिका दायर की गई है। इस प्रकरण पर मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ के समक्ष 28 जुलाई को सुनवाई होनी है।

Next Post

बड़ी खबर :- अगस्त महा के पहले सप्ताह से खुलेंगे कक्षा 6 से बारहवीं तक के शिक्षण संस्थान ।

बड़ी खबर :- अगस्त महा के पहले सप्ताह से खुलेंगे कक्षा 6 से बारहवीं तक के शिक्षण संस्थान । देहरादून :- पहाड़ो की गूंज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट फैसलों […]

You May Like