उत्तराखंड में करवट बदल सकता है मौसम, होली के दिन होगी बारिश

Pahado Ki Goonj

देहरादून : इस बार होली के दिन उत्तराखंड के लोगों को आसमान भी भिगो सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित हुआ तो इस दिन हल्की बारिश होगी।

उत्तराखंड में पिछले दो दिन से मौसम शुष्क बना है। शनिवार रात से रविवार सुबह तक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री समेत औली, हेमकुंड, चकराता व कुमाऊं की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई थी। इससे फिर से सर्दी महसूस की जाने लगी।

अब फिर होली के दिन बारिश के आसार बन रहे हैं। राज्य मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक से तीन मार्च तक उत्तराखंड में मौसम बदल सकता है। इससे हल्की बारिश एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। दो मार्च को होली है। आज भी उत्तराखंड में अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क है। दून में कहीं-कहीं आशिक बादल छाए हैं।

Next Post

पीएम मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट केदारपुरी का आज ड्रोन से लेंगे जायजा

रुद्रप्रयाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। इसके लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजक्ट में शामिल है। यही वजह है कि समय-समय पर प्रधानमंत्री कार्यालय कार्य की प्रगति का […]

You May Like