जागेश्वर धाम बनेगा देश का पहला स्प्रिचुअल इको जोन

Pahado Ki Goonj

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव को अमली जामा पहनाते हुए प्रदेश सरकार उत्तराखंड में देश का पहला स्प्रिचुअल इको जोन बनाने जा रही है। इसके लिए विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को चुना गया है।
सरकार की योजना के मुताबिक इस आध्यात्मिक धार्मिक नगरी के 10 किलोमीटर के दायरे में यह विशेष जोन विकसित किया जाएगा। आध्यात्मिक विकास के लिए प्रदेश सरकार अपनी ओर से रियायतें भी घोषित करेगी। इन रियायतों और अन्य औपचारिकताओं को शासन स्तर पर होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा।
देहरादून में ही इंवेस्टर समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्प्रिचुअल इको जोन के बारे में बात की थी। पीएम ने कहा था कि उत्तराखंड में इस तरह के केंद्र विकसित किए जाने चाहिए, जो विश्व को आध्यात्मिक ऊर्जा दे सकें और आध्यात्मिकता के केंद्र बन सकें । पीएम मोदी के इसी सुझाव को अब प्रदेश सरकार अमली जामा पहनाने जा रही है। उद्योग विभाग ने उत्तराखंड और देश का पहला आध्यात्मिक इको जोन बनाने के लिए अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम का चयन किया है।
जागेश्वर मंदिर समूह के 10 किलोमीटर क्षेत्र को आध्यात्मिक इको जोन के दायरे में लाने का खाका तैयार किया जा रहा है। जहां पर आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ योग, ध्यान, पंचकर्मा, वेलनेस को बढ़ावा दिया जाएगा।सामान्य रूप से सरकार जब किसी स्पेशल इको या इकोनॉमिक जोन की घोषणा करती है तो उस स्थान विशेष में विशेष गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कायदे कानून, रियायत आदि की घोषणा भी करती है।
स्प्रिचुअल इको जोन में आध्यात्मिक गतिविधियों के विकास के लिए विशेष सुविधाओं के विकास पर ध्यान दिया जाएगा। यहां आध्यात्मिक चिंतन मनन से लेकर ध्यान और अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

Next Post

पंचायत चुनावः अल्मोड़ा की बडेत ग्राम सभा में एक वोट से जीती प्रधान,अब तक 56 परिणाम घोषित

देहरादून। पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। खबर लिखे जाने तक 56 ग्राम प्रधानों के नतीजे घोषित कर दे गए थे और प्रदेश भर से लगातार परिणाम आ रहे हैं। पहला नतीजा करीब पौने नौ बजे नैनीताल से घोषित किया गया था। भीमताल के मलुवाताल प्रधान पद पर […]

You May Like